Get App

Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि के निलंबन से पाकिस्तान के उड़े होश, शिमला समझौता और भारतीयों का वीजा किया रद्द

Pahalgam Terror Attack News: पाकिस्तान ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि वह नियंत्रण रेखा (LOC) स्थापित करने वाले शिमला समझौते को निलंबित करेगा। साथ ही भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार रोकेगा और वाघा-अटारी सीमा के अपने हिस्से को बंद कर देगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने सभी भारतीयों को देश छोड़ने को कहा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 6:53 PM
Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि के निलंबन से पाकिस्तान के उड़े होश, शिमला समझौता और भारतीयों का वीजा किया रद्द
Pahalgam Terror Attack News: पाक ने सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश दिया है

Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के कूटनीतिक हमले से घिरे पाकिस्तान ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि वह नियंत्रण रेखा (LoC) स्थापित करने वाले शिमला समझौते को निलंबित करेगा। साथ ही भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार रोकेगा और वाघा-अटारी सीमा के अपने हिस्से को बंद कर देगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने सभी भारतियों को देश छोड़ने को कहा है। वहीं शिमला समझौते को खत्म करने धमकी दी है। पाक ने सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश दिया है।

शिमला समझौता साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ था। इस समझौते के जरिए भारत-पाकिस्तान ने तय किया था कि दोनों देश कोई भी विवाद आपसी बातचीत से सुलझाएंगे। दोनों के बीच में कोई तीसरा देश या संगठन दखल नहीं देगा। जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा को कोई भी देश एकतरफा नहीं बदलेगा। साथ ही दोनों देश इसका सम्मान करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत सरकार ने दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है। वर्ष 1960 में हस्ताक्षरित इस संधि के तहत पूर्वी नदियों- सतलज, ब्यास और रावी, भारत को आवंटित की गईं जबकि पश्चिमी नदियां सिंधु, झेलम और चिनाब पाकिस्तान को सौंपी गई थीं।

ये घोषणाएं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गईं। शरीफ ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कमतर करने के भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया के संबंध में विचार करने के लिए सरकार के प्रमुख मंत्रियों और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें