Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के कूटनीतिक हमले से घिरे पाकिस्तान ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि वह नियंत्रण रेखा (LoC) स्थापित करने वाले शिमला समझौते को निलंबित करेगा। साथ ही भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार रोकेगा और वाघा-अटारी सीमा के अपने हिस्से को बंद कर देगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने सभी भारतियों को देश छोड़ने को कहा है। वहीं शिमला समझौते को खत्म करने धमकी दी है। पाक ने सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश दिया है।