PAN 2.0: सरकार के PAN 2.0 के ऐलान करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल है कि नया बनवाने के लिए क्या करना होगा? पैन में अगर कोई भी बदलाव करना है तो कैसे होगा? आपको बता दें कि पैन कार्ड में अपडेट या सुधार या मिलना सब मुफ्त होगा। PAN 2.0 का ई-पैन आपके ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा। हालांकि, फिजिकल QR वाले पैन के लिए 50 रुपये का चार्ज भी देना है। साथ ही विदेश में पैन की डिलीवरी कराने के लिए 15 रुपये और साथ में डाक का खर्च भी देना होगा।
