Paytm: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में पेटीएम ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) के साथ मिलकर पेटीएम पोस्टपेड नाम की नई सर्विस शुरू की है। इसके जरिए यूजर्स 30 दिन तक का ब्याज फ्री क्रेडिट का फायदा उठा सकेंगे। यानी, अभी शॉपिंग करने के बाद पेमेंट 30 दिन बाद करनी है। अब आप रोजमर्रा के खर्च या शॉपिंग के लिए अभी खर्च करो और बाद में पेमेंट करो वाली स्कीम का फायदा उठा पाएंगे।