Get App

मुंबई के 71 साल के प्रोफेशनल ने शेयरों से मोटी कमाई के लालच में गवाएं 2 करोड़, यहां जानिए व्हाट्सअप स्कैम की यह पूरी कहानी

मुंबई में 71 साल के फाइनेंशियल प्रोफेशनल को व्हाट्सअप फ्रॉड स्कैम में 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। व्हाट्सअप मैसेजिंग ऐप पर लोगों को ज्यादा कमाई का लालच देकर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2024 पर 1:09 PM
मुंबई के 71 साल के प्रोफेशनल ने शेयरों से मोटी कमाई के लालच में गवाएं 2 करोड़, यहां जानिए व्हाट्सअप स्कैम की यह पूरी कहानी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप शेयरों में निवेश से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

मुंबई के एक 71 साल के फाइनेंशियल प्रोफेशनल ने स्टॉक मार्केट स्कैम में करीब 2 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। वह इस स्कैम शिकार व्हाट्सअप मैसेजिंग ऐप पर बने। इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर की 19 जून की खबर के मुताबिक, एक महिला ने इस सीनियर सिटीज को व्हाट्सअप पर फोन कर शेयर बाजार में कमाई के एक बड़े मौके के बारे में बताया। उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है, जो देखने में बिल्कुल असली दिख रहा था। एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया जिसमें यूजर्स रोजाना टिप्स आधारित निवेश से मोटी कमाई करने के दावे करते थे। करीब एक महीने तक इस ग्रुप को फॉलो करने के बाद सीनियर सिटीजन ने कमाई करने का फैसला किया। उन्होंने 24 ट्रांजेक्शन में करीब 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक फेक अकाउंट (प्रॉफिट) स्टेटमेंट में उन्हें यह दिखाया गया कि उन्होंने 14 करोड़ रुपये कमाए हैं।

शेयरों से मोटी कमाई के लालच में लोग बन रहे फ्रॉड के शिकार

सीनियर सिटीजन को खुद के स्कैम का शिकार होने का तब संदेह हुआ जब उन्होंने कुछ प्रॉफिट अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की। उन्हें विड्रॉल टैक्स के लिए कुछ और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। संदेह भरोसा में बदलने पर उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ऐसा सिर्फ एक व्यक्ति के साथ नहीं हुआ है। स्कैम करने वाले खुद को किसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म का प्रतिनिधि बताकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले कुछ सालों में स्टॉक मार्केट्स खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के मोटे रिटर्न को देख कई लोग मोटी कमाई का मौका चूकना नहीं चाहते हैं। वे आसानी से ऐसे फ्रॉड के शिकार बन रहे हैं।

कोटक सिक्योरिटीज ने ग्राहकों को सतर्क किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें