मुंबई के एक 71 साल के फाइनेंशियल प्रोफेशनल ने स्टॉक मार्केट स्कैम में करीब 2 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। वह इस स्कैम शिकार व्हाट्सअप मैसेजिंग ऐप पर बने। इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर की 19 जून की खबर के मुताबिक, एक महिला ने इस सीनियर सिटीज को व्हाट्सअप पर फोन कर शेयर बाजार में कमाई के एक बड़े मौके के बारे में बताया। उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है, जो देखने में बिल्कुल असली दिख रहा था। एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया जिसमें यूजर्स रोजाना टिप्स आधारित निवेश से मोटी कमाई करने के दावे करते थे। करीब एक महीने तक इस ग्रुप को फॉलो करने के बाद सीनियर सिटीजन ने कमाई करने का फैसला किया। उन्होंने 24 ट्रांजेक्शन में करीब 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक फेक अकाउंट (प्रॉफिट) स्टेटमेंट में उन्हें यह दिखाया गया कि उन्होंने 14 करोड़ रुपये कमाए हैं।