Credit Cards

PF New Rule: अप्रैल में बदल चुका पीएफ का नियम, जान लीजिए ये जरूरी बदलाव

New PF Rules: अप्रैल से पीएफ (Provident Fund) का नया नियम लागू हो चुका है। अगर आप भी इस नौकरी बदलने का प्लान कर रहे हैं या जॉब चेंज कर चुके हैं, तो पहले इस नियम के बारे में जान लीजिए। अभी तक नौकरी बदलते समय पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होता था

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 6:13 PM
Story continues below Advertisement
New PF Rules: अप्रैल से पीएफ (Provident Fund) का नया नियम लागू हो चुका है।

New PF Rules: अप्रैल से पीएफ (Provident Fund) का नया नियम लागू हो चुका है। अगर आप भी इस नौकरी बदलने का प्लान कर रहे हैं या जॉब चेंज कर चुके हैं, तो पहले इस नियम के बारे में जान लीजिए। अभी तक नौकरी बदलते समय पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। अब नौकरी बदलेंगे तो अपने आप पीएफ ट्रांसफर हो जाएगा।

अप्रैल से बदल गया है PF का नियम

नए नियमों के मुताबिक नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने पर अपने आप पीएफ का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए फॉर्म 31 नहीं भरना होगा। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा। यानी, पिछली कंपनी से मौजूदा कंपनी में आ जाएगा। ऐसा होन से पीएफ से जुड़ा ये काम पहले से ज्यादा आसान हो गया है।


क्या होता है EPF

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के दायरे में आने वाले संगठनों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए EPF एक बचत योजना के रूप में काम करता है। ईपीएफ योजना के अनुसार कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को योजना में समान योगदान देना आवश्यक है। रिटायरमेंट पर कर्मचारी को एकसाथ ये पैसा मिलता है जिसमें उनका स्वयं का योगदान, नियोक्ता का योगदान और दोनों अमाउंट पर ब्याज शामिल होता है। यहां आपको बता रहे हैं कि EPF पर ब्याज कैसे कैलुकलेट होता है।

इंटरेस्ट कैलकुलेशन

एक एंप्लॉयी की बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस को 15,000 रुपये और इंटरेस्ट रेट 8.25 प्रतिशत मानने पर इंटरेस्ट को इस तरह कैलकुलेट किया जा सकता है।

बेसिक सैलरी और DA = 15,000 रुपये

EPF में एंप्लॉयी का योगदान = 15,000 रुपये का 12% = 1,800 रुपये

EPF में एंप्लॉयर का योगदान = 15,000 रुपये का 8.33% = 1,250 रुपये

EPF पेंशन में एंप्लॉयर का योगदान = 15,000 रुपये का 3.67% = लगभग 550 रुपये

कुल योगदान = 2,350 रुपये

मौजूदा इंटरेस्ट रेट = 8.25% सालाना

इंटरेस्ट मंथली ऑपरेटिंग बैलेंस पर कैलकुलेट किया जाता है और इस वजह से प्रति माह इंटरेस्ट होगा = 8.5% /12 = 0.7083%

पहले महीने के लिए EPF पर कोई इंटरेस्ट नहीं

दूसरे महीने का योगदान = 2,350 रुपये

कुल EPF बैलेंस = 4,700 रुपये

EPF योगदान पर मई के लिए इंटरेस्ट = 4,700 रुपये * 0.7083% = 33.20 रुपये

IRCTC Package: नवरात्रि में करें मां वैष्णों के दर्शन, ये है आईआरसीटीसी का खास टूर पैकेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।