PhonePe Dengu Malaria Health Insurance: अब सिर्फ 59 रुपये में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियो के लिए इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के लिए एक खास हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान सालभर के लिए 59 रुपये से शुरू होता है और 1 लाख रुपये तक का कवरेज देता है। इस प्लान के तहत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू सहित 10 से अधिक बीमारियों का इलाज, हॉस्पिटलाइजेशन, डायग्नोस्टिक्स और आईसीयू खर्च कवर किए जाएंगे। कंपनी ने बताया कि यह प्लान मौसमी नहीं बल्कि पूरे साल मान्य है।
PhonPe लेकर आया 59 रुपये में इंश्योरेंस प्लान
PhonePe ने इसे खासतौर पर देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया है, जहां स्वास्थ्य बीमा तक पहुंच सीमित है। यह प्लान कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस के अतिरिक्त कवरेज के रूप में कामकाजी प्रोफेशनल के लिए भी फायदेमंद है। PhonePe इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा कि इस प्लान का उद्देश्य बीमा को किफायती और सुलभ बनाना है। यह डिजिटल माध्यम से underserved क्षेत्रों तक स्वास्थ्य कवरेज पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यहां से ले सकते हैं डेंगू के लिए इंश्योरेंस प्लान
इसे PhonePe ऐप के माध्यम से आसानी से खरीदा और मैनेज किया जा सकता है। यूजर्स ऐप में इंश्योरेंस सेक्शन पर जाकर Dengue & Malaria Insurance विकल्प चुन सकते हैं, प्लान की डिटेल्स देख सकते हैं और कुछ ही मिनटों में भुगतान कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए एक किफायती और आसान समाधान है, जो वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज से जुड़ी फाइनेंशियल चिंताओं से बचना चाहते हैं।