पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक ऐसा मामला समाने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। 60 साल का एक शख्स कुंवारेपन की जिंदगी जी रहा है। लेकिन अब उसके शादी करने के अरमान जाग गए। ऐसे में शख्स ने शादी करने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन उसके पास पक्का मकान नहीं होने की वजह से शादी अटक गई। लिहाजा अब पक्का मकान पाने के लिए शख्स सीधे बीडीओ ऑफिस पहुंच गए और पीएम आवास के तहत पक्के मकान की मांग कर डाली। ताकि वो अपनी शादी कर सके। दरअसल, मुर्शिदाबाद के अब्दुल शुकूर मुल्ला की शादी अब तक नहीं हुई है। अब वो अपना घर बसाना चाहते हैं।
लोकल 18 से बातचीत करते हुए अब्दुल शुकूर ने कहा कि उनकी उम्र 60 साल पूरी हो चुकी है। अब वो शादी करना चाहते हैं। लेकिन पक्का मकान नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैँ। ऐसे में अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। ताकि पीएम आवास के तहत पक्का घर हासिल कर सकें।
BDO ने दिया घर दिलाने का आश्वासन
60 साल के अब्दुल का कहना है कि हे “अल्लाह, मुझे एक घर दे दो, मैं शादी कर लूंगा।” अब्दुल जब बीडीओ के दफ्तर पहुचे तो वो भी अब्दुल को देखकर हैरान रह गए। अब्दुल के बार-बार अपील करने पर बीडीओ ने पक्का घर दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद अब्दुल को जैसे ही आला अफसरों से आश्वासन मिला तो वो खुशी से झूम उठे और बीडीओ कार्यालय से अपने घर चले गए। वहीं इस मामले में कहा जा रहा है कि मुर्शिदाबाद के गांवों में पीएम आवास की एक लिस्ट जारी हो चुकी है। इसमें कुछ नाम हैं, और कई लोगों के नाम छूट गए हैँ। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जिन पात्र लोगों के नाम छूट गए है, शायद अगली लिस्ट में उनका नाम आ सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का मकान दिलाना।
प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।
योजना में आय के अनुसार लोन और लोन पर सब्सिडी दी जाती है।
पीएम आवास योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।