PM Awas Yojana: ग्रामीण विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों के लिए खुशखबरी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशों के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Gramin) के तहत उत्तर प्रदेश को 1,44,220 घरों का एक्स्ट्रा कोटा दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने 18 मई को ग्रामीण विकास मंत्रालय से उत्तर प्रदेश को एक्सट्रा घरों को आवंटित करने के लिए रिक्वेस्ट किया था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसका सीधा फायदा यूपी के लोगों को मिलने वाला है।
CM योगी आदित्यनाथ ने की थी रिक्वेस्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध करने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लेटर लिखकर राज्य सरकार को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें यानी यूपी राज्य सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का एक्स्ट्रा कोटा दिया गया है। लेटर में साफ तौर पर कहा गया है कि यूपी को 1,44,220 घरों का एक्स्ट्रा आवंटन किया गया है। ये भी कहा गया है कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कम से कम 60 फीसदी का टारगेट रखा जाए। राज्य में घर देते समय जिला, ब्लॉक और केटेगरी का ध्यान रखा जाए।
सभी ग्राम पंचायत को जारी होंगे निर्देश
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अपने लेटर में लिखा है कि सभी जिलों, ब्लॉक और ग्राम पंचायत को साफ निर्देश जारी किये जाएं। घरों को समय पर पूरा करने के लिए तेजी लाई जाए। 13 अगस्त तक सभी पात्र परिवारों को आवास स्वीकार कर लें, ऐसा भी लेटर में लिखा गया है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने देश भर में 2.95 करोड़ घरों का टारगेट रखा है। साथ ही योजना के तहत घरों को पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक टारगेट रखा गया है।