Get App

PM Kisan 20th Installment: जून की इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा? यहां जानें डिटेल्स

PM Kisan 20th Installment Date 2025: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जून 2025 में जारी होने की उम्मीद है। इस किश्त के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे। इससे पहले 19वीं किश्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 6:04 PM
PM Kisan 20th Installment: जून की इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा? यहां जानें डिटेल्स
PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जून 2025 में जारी होने की उम्मीद है।

PM Kisan 20th Installment Date 2025: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किश्त जून 2025 में जारी होने की उम्मीद है। इस किश्त के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाएंगे। इससे पहले 19वीं किश्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी, जिससे 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ था। इसमें 2.4 करोड़ महिलाएं भी शामिल थीं।

PM किसान योजना के क्या फायदे हैं?

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की सहायता दी जाती है। सालाना किसानों को कुल 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसे तीन किश्तों में मिलते हैं — अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच। यह रकम सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। यह योजना 2019 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषित की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है।

PM किसान योजना में e-KYC अनिवार्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें