New GST Slab: GST काउंसिल ने जीएसटी की दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे आम आदमी से लेकर हाई-इनकम ग्रुप तक सबकी जेब में ज्यादा पैसा बचेगा। इस नए बदलाव के तहत ग्रॉसरी, बीमा, कार और यहां तक कि योग क्लास जैसी कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। नया बदलाव आपके खर्च करने के तरीके को बदले बिना ही बचत बढ़ा देगा। आइए आपको बताते हैं कहा कितनी होगी बचत।