PM Kisan: 20वीं किश्त पाने के लिए किसान पहले निपटा लें ये 4 काम, वरना अटक जाएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये
PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किन किश्त आने के ऐलान से पहले किसान ये 4 काम जरूर निपटा लें वरना 2000 रुपये आएंगे लेकिन आपकी 20वीं किश्त अटक जाएगी
PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
PM Kisan 20th Installment Date: देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। यानी, किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक अकाउंट में 2000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत दिया जाता है। अब तक सरकार 19 किश्तें किसानों को दे चुकी है। अब किसानों को 20वीं किश्त का इंतजार है। ऐसा अनुमान है कि सरकार जून के अंत तक 20वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन किश्त आने के ऐलान से पहले किसान ये 4 काम जरूर निपटा लें वरना 2000 रुपये आएंगे लेकिन आपकी 20वीं किश्त अटक जाएगी।
पीएम किसान की किश्त आने में होगी देरी?
अब तक सरकार ने 19 किश्तें जारी कर दी हैं। 20वीं किश्त जून 2025 के आखिर या जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी काम समय रहते निपटा दें, ताकि 2000 रुपये न अट जाए।
2,000 रुपये की किश्त पाने के लिए पहले निपटा लें ये 4 काम
1. अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं
PM Kisan योजना की राशि आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो तुरंत बैंक जाकर या ऑनलाइन यह काम पूरा कर लें, वरना पेमेंट फेल हो सकता है।
2. e-KYC कराना अनिवार्य
सरकार ने सभी PM Kisan लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। बिना e-KYC के आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से हटाया जा सकता है।
तीन तरीकों से कर सकते हैं e-KYC
OTP आधारित e-KYC: अगर आधार मोबाइल से लिंक है, तो PM Kisan पोर्टल पर OTP से वेरीफाई करें।
बायोमैट्रिक e-KYC: नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर फिंगरप्रिंट से पहचान कराएं।
फेशियल ऑथेंटिकेशन: वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग किसानों के लिए CSC पर चेहरा पहचान कर e-KYC की सुविधा उपलब्ध है।
3. लैंड रिकॉर्ड का वैरिफिकेशन कराएं
PM Kisan योजना उन्हीं किसानों को मिलती है जिनके पास कृषि योग्य लैंड है। अगर आपके लैंड डॉक्यूमेंट सही नहीं हैं या वे आधार या PM Kisan ID से लिंक नहीं हैं, तो आपकी किश्त रुक सकती है। कई राज्यों ने लैंड वैरिफिकेशन अभियान चलाए हैं, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश।
4. अपने स्टेटस को ऑनलाइन चेक करें
किसान खुद घर बैठे अपने एप्लिकेशन के स्टेटस को देख सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
Know Your Status या Beneficiary Status पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
इसके अलावा, अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे नाम की स्पेलिंग, IFSC कोड, खाता नंबर आदि जरूर चेक करें।
PM Kisan की 20वीं किश्त कब आएगी?
पिछली किश्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। अब सरकार जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में 20वीं किश्त ट्रांसफर कर सकती है। पीएम मोदी आमतौर पर किसी बड़े कार्यक्रम में यह पैसा जारी करती है।
किसे मिलता है PM Kisan योजना का फायदा?
भारतीय नागरिक हों।
कृषि योग्य जमीन के मालिक हों।
छोटे और सीमांत किसान हों।
10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन न पा रहे हों।
इनकम टैक्स न भरा हो।
नए किसान कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
New Farmer Registration पर क्लिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा डालें।
सभी जानकारी भरकर सबमिट करें।
रजिस्ट्रेशन का प्रिंट निकाल लें।
यहां कर सकते हैं फोन
अगर आपको किसी तरह की दिक्कत हो रही हो, तो PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क करें।