PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त के लिए तुरंत करें ये काम, वरना खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan 20th Instalment Date: PM किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। लेकिन, ₹2,000 की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ प्रक्रिया को पूरा करना है। इसके बगैर उनकी किस्त अटक सकती है।

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
e-KYC से यह सुनिश्चित होता है कि लाभार्थी वास्तविक किसान हैं।

PM Kisan 20th Instalment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के लाभार्थियों को सरकार की ओर से जल्द ही 20वीं किस्त मिलने वाली है। योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता तीन बराबर किस्त में दी जाती है। लेकिन, 20वीं किस्त पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है, नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है।

कब मिलेगी 20वीं किस्त?

PM Kisan योजना के तहत किस्त हर चार महीने में जारी की जाती हैं। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी। इस हिसाब से 20वीं किस्त जून के अंत तक पात्र किसानों के खातों में भेजी जा सकती है।


e-KYC क्यों जरूरी है?

सरकार के अनुसार, e-KYC से यह सुनिश्चित होता है कि लाभार्थी वास्तविक किसान हैं और उनका बैंक खाता आधार से लिंक है। इससे सब्सिडी सीधे उनके खाते में पहुंच सकेगी और किसी भी तरह की अनियमितता से बचा जा सकेगा।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उन्हीं किसानों को 20वीं किस्त का भुगतान किया जाएगा, जिनका आधार KYC सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना और फर्जी लाभार्थियों को हटाना है।

ऐसे करें e-KYC

किसान नीचे दिए गए चार तरीकों में से किसी एक के जरिए अपनी e-KYC पूरी कर सकते हैं:

  1. OTP आधारित e-KYC:  यह सुविधा PM किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
  2. बायोमेट्रिक आधारित e-KYC:  यह कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और राज्य सेवा केंद्रों (SSK) पर उपलब्ध है।
  3. फेस ऑथेंटिकेशन आधारित e-KYC:  यह PM किसान मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है, खासकर उन किसानों के लिए उपयोगी है जिनके पास फिंगरप्रिंट एक्सेस नहीं है।
  4. ऑफलाइन विकल्प:  कुछ जिलों में संबंधित कृषि कार्यालय या पंचायत स्तर पर भी सहायता केंद्र बनाए गए हैं। वहां जाकर किसान e-KYC करा सकते हैं।

OTP से e-KYC पूरी करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • स्टेप 1: आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: ऊपर दाईं ओर मौजूद ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को सबमिट करें।
  • स्टेप 5: OTP वेरिफिकेशन सफल होने पर e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए e-KYC कैसे करें

  • स्टेप 1: Google Play Store से PM-Kisan Mobile App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: PM किसान ऐप खोलें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में जाएं।
  • स्टेप 4: अगर e-KYC स्टेटस “No” दिखा रहा है, तो ‘e-KYC’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: आधार नंबर दर्ज करें और फेस स्कैन के लिए सहमति दें।
  • स्टेप 6: फेस स्कैन सफल होते ही e-KYC पूरी मानी जाएगी।

नोट: e-KYC की स्थिति आमतौर पर प्रक्रिया पूरी होने के 24 घंटे के भीतर पोर्टल पर अपडेट हो जाती है।

चूंकि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, इसलिए सभी पात्र लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर भुगतान पाने के लिए अपनी e-KYC प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर लें। किसानों को नियमित रूप से अपना लाभार्थी स्टेटस चेक करते रहना चाहिए और अगली किस्त से वंचित न रह जाएं, इसके लिए प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Dormant Bank Account: बैंक अकाउंट क्यों होता है निष्क्रिय? क्या है दोबारा एक्टिव करने का प्रोसेस और चार्ज

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 20, 2025 2:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।