PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन 2,000 रुपये की बराबर किश्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाता है। अब तक सरकार 19 किश्तें जारी कर चुकी है। मोदी सरकार ने 19वीं किश्त फरवरी 2025 में जारी की थी। अब देश के करोड़ों किसानों को 20वीं किश्त आने का इंतजार है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो किसानों को 20वीं किश्त 20 जून 2025 तक आ सकती है। हालांकि, इस पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।