भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के लिए ग्राहक निकासी की सीमा 10,000 रुपये निर्धारित कर दी है। इसका मतलब है कि बैंक के जमाकर्ता अब अपने सेविंग्स या करंट अकाउंट से एक बार में अधिकतम 10,000 रुपये ही निकाल सकेंगे। यह कदम बैंक की नकदी स्थिति को देखते हुए उठाया गया है ताकि जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा की जा सके।