M Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में आ चुकी है। पीएम किसान के प्रात्र किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। सरकार ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का पेमेंट किया है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को कृषि और उससे जुड़े कामों के लिए ये पैसा देती है। पीएम किसान के तहत पीएम मोदी ने वाराणसी से पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं। क्या आपको भी पीएम किसान की किश्त नहीं मिली है?
नहीं आई पीएम किसान की किश्त?
अगर आप उन किसानों में से हैं जिन्हें अभी तक 2,000 रुपये नहीं मिले हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। पहले जरूरी है कि आप ये चेक कर लें कि पीएम किसान की लाभार्थी किसानों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। उसके बाद ये देखें कि पीएम किसान के आपके अकाउंट के स्टेटस में क्या दिख रहा है। अगर आपने KYC नहीं कराई होगी अभी तक तो भी आपके पैसे अटक सकते हैं। अगर आपका नाम लाभार्थी किसानों की लिस्ट में शामिल है तो वह पैसे पा सकते हैं। इसके लिए किसान नीचे दिये नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लिए ऐसे कर सकते हैं शिकायत
यदि पात्र होने के बावजूद आपको 2,000 रुपये की किश्त नहीं मिली है, तो आप समस्या की जांच के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पीएम किसान टीम तक पहुंचने के लिए कई ऑप्शन हैं।
ईमेल: अपनी स्थिति बताते हुए एक मेल pmkisan-ict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर भेजें।
यहां कर सकते हैं फोन: किसी प्रतिनिधि से सीधे बात करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 या 155261 पर कॉल कर सकते हैं।
टोल-फ्री: टोल-फ्री विकल्प के लिए, पीएम किसान टीम से जुड़ने के लिए 1800-115-526 डायल करें।
ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: अपने वेब ब्राउज़र में https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
Beneficiary Status पर जाएं। वहां आधार नंबर या मोबाइल नंबर से सर्च करें। उसके बाद Get Data पर क्लिक करें।
यहां वेबसाइट आपको बेनेफिशियरी स्टेटस दिखाएगी कि क्या आप पैसे पाने के लिए रजिस्टर हैं या नहीं।