PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त जारी की। इसमें करीब 9.7 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में 2,000 रुपये मिले। कुल 20,500 करोड़ की राशि किसानों को ट्रांसफर की गई है। पीएम किसान योजना के प्रात्र किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। क्या आपको 2,000 रुपये मिल गए हैं? अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं, तो पहले यहां फोन करके शिकायत करें। ताकि, आपके पैसे न फंस जाएं।