पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस) के फंड मैनेजर्स उन सेक्टर और स्टॉक्स में निवेश करते हैं जिनके ज्यादा रिटर्न देने की संभावना होती है। मनीकंट्रोल ने कुछ पीएमएस के इनवेस्टमेंट एप्रोच को जानने की कोशिश की है। फाइनेंशियल सर्विसेज पीएमएस फंड मैनेजर्स के बीच सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला सेक्टर है। इस साल अगस्त के अंत में पीएमएस इंडस्ट्री का करीब 22.6 फीसदी निवेश इस सेक्टर में था। इस सेक्टर के तहत पब्लिक और सरकारी बैंक, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, स्टॉक ब्रेकिंग कंपनियां, इंश्योरेंस और फिनटेक कंपनियां आती हैं।
