पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के फेस्टिव सीजन के लिए ग्राहकों के लिए खास क्रेडिट कार्ड ऑफर्स लॉन्च किए हैं, जिससे शॉपिंग, ट्रैवल, लाइफस्टाइल से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों पर बड़ी बचत की जा सकती है ।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के फेस्टिव सीजन के लिए ग्राहकों के लिए खास क्रेडिट कार्ड ऑफर्स लॉन्च किए हैं, जिससे शॉपिंग, ट्रैवल, लाइफस्टाइल से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों पर बड़ी बचत की जा सकती है ।
किस-किस प्लेटफॉर्म पर मिलेगा फायदा?
इस बार ग्राहक Flipkart, Myntra, Zomato, Paytm, Goibibo, MakeMyTrip, Cleartrip, Croma, Reliance Digital समेत तमाम बड़े ब्रांड्स पर खरीदी करते हुए इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं । चाहे मोबाइल खरीदना हो, होटल बुकिंग करनी हो, खाना ऑर्डर करना हो या बिल पेमेंट हर श्रेणी पर बचत का मौका है।
ऑफर्स की डिटेल्स
- मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स: Dell, Samsung, Sony, Realme व Croma समेत चुनिंदा ब्रांड्स पर 25,000 रुपये तक की खरीदारी पर 10% से 27.5% तक डिस्काउंट मिलेगा ।[2][1][3]
- ट्रैवल: डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग पर 12-15% इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम ₹1,800), इंटरनेशनल फ्लाइट पर फ्लैट 10% डिस्काउंट (₹7,500 तक) मिलेगा ।[1][3]
- होटल्स: देश में होटल बुकिंग पर 15-20% तक (₹5,000 तक) छूट, इंटरनेशनल होटल्स पर 15% तक (अधिकतम ₹20,000) छूट दी जा रही है।
- ई-कॉमर्स और लाइफस्टाइल: Flipkart, Myntra, FirstCry जैसी वेबसाइट्स पर 10% छूट और अधिकतम ₹1,250 की बचत।
- खाना और रोजमर्रा की जरूरतें: Zomato पर ऑर्डर करने पर फ्लैट 10% छूट (₹100 तक), चुनिंदा ग्रॉसरी स्टोर्स पर 7% तक छूट (₹200 तक), और Paytm से बिल भुगतान पर 10% छूट (₹150 तक) मिलेगी ।
कैसे उठाएं ज्यादा लाभ?
PNB ने स्मार्ट शॉपिंग के लिए टिप्स भी दिए हैं जैसे बड़े खर्चे (गैजेट्स, ट्रैवल, होम एप्लायंसेज) ऑफर पीरियड में ही प्लान करें, अलग-अलग प्लेटफॉर्म की डील्स जरूर तुलना करें और ध्यान रखें कि डिस्काउंट लिमिट की कैप्स सही तरह से लागू हों । हर ऑफर का अधिकतम फायदा पाने के लिए फेस्टिव प्लानिंग स्मार्ट तरीके से करें
उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ
देश में फेस्टिव खर्च हर साल बढ़ता है, ऐसे में PNB की यह पहल ग्राहकों को महंगाई और बजट स्ट्रेस से राहत देने के साथ ज्यादा बचत और स्मार्ट ट्रांजैक्शन के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस बार ऑफर्स की रेंज इतनी शानदार है कि ग्राहक न सिर्फ ज्यादा खर्च कर सकते हैं, बल्कि सोच-समझकर प्लान करते हुए सुरक्षित बचत भी कर पाएंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।