Bank Alert: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। पीएनबी के ग्राहक अपना ये काम जरूर निपटा लें। वरना उनका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। बैंक ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे 10 अप्रैल 2025 तक अपना KYC यानी Know Your Customer अपडेट कर लें। यह प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार की जा रही है। जिन खाताधारकों ने 31 मार्च 2025 तक अपना KYC अपडेट नहीं किया है, उनके लिए यह अनिवार्य है। ये नियम सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए नहीं है।
आप अपने KYC को कई तरीकों से अपडेट कर सकते हैं:
बैंक ब्रांच पर जाकर: आधार कार्ड, पता प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो, PAN कार्ड/फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी PNB शाखा में जाएं।
PNB ONE ऐप के जरिए: मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके घर बैठे ऑनलाइन KYC करें।
इंटरनेट बैंकिंग: PNB की वेबसाइट पर जाकर KYC अपडेट का ऑप्शन चुनें।
ईमेल या डाक के माध्यम से: अपने ब्रांच को आवश्यक दस्तावेज भेज सकते हैं।
अगर KYC अपडेट नहीं किया तो क्या होगा?
अगर आप 10 अप्रैल तक KYC अपडेट नहीं करवाते हैं, तो आपके खाते से ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा। खाते पर अस्थायी रोक लग सकती है, जिससे न तो आप पैसे जमा कर सकेंगे और न ही निकाल सकेंगे।
KYC स्टेटस कैसे चेक करें?
PNB की इंटरनेट बैंकिंग या PNB ONE ऐप में लॉगिन करें।
पर्सनल सेटिंग्स में जाकर KYC स्टेटस देखें।
अगर अपडेट की जरूरत होगी तो आपको स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा।
KYC यानी Know Your Customer एक जरूरी बैंकिंग प्रक्रिया है जिससे बैंक यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहक सही और असली है। इसका उद्देश्य धोखाधड़ी, गलत ट्रांजेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना है।
PNB ने यह भी सलाह दी है कि ग्राहक किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और अनजान फाइलें डाउनलोड न करें। अगर किसी बात को लेकर संदेह हो, तो नजदीकी ब्रांच में जाकर या PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी लें।