Post Office: पोस्ट ऑफिस लंबे समय से लोगों को सेविंग और निवेश के कई ऑप्शन देता है। अब ये समय डिजिटल का है। यही कारण है कि पोस्ट ऑफिस भी अब कई सर्विस डिजिटली दे रहा है। पोस्ट ऑफिस ने अब ई-पासबुक की सर्विस शुरू की है। पहले ग्राहकों को अकाउंट ट्रांजेक्शन की जानकारी सिर्फ फिजिकल पासबुक में मिलती थी, लेकिन अब वे घर बैठे ऑनलाइन अपना बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
ई-पासबुक एक ऑनलाइन फीचर है, जिसके जरिए आप पोस्ट ऑफिस की कुछ खास योजनाओं जैसे सेविंग्स अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) की डिटेल्स देख सकते हैं। अभी इसमें बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की सुविधा मिलती है, जबकि आने वाले समय में सभी योजनाओं की फुल स्टेटमेंट सर्विस भी जोड़ी जाएगी।
मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पहले ग्राहक को योजना चुननी होगी और अकाउंट डिटेल्स डालनी होंगी।
इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा।
वेरिफिकेशन के बाद ग्राहक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट विकल्प चुन सकते हैं।
चुनी गई सुविधा के अनुसार बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिख जाएगा। जरूरत पड़ने पर मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड भी किया जा सकता है।
ई-पासबुक में डिटेल्स देखने के स्टेप्स
सबसे पहले https://posbseva.indiapost.gov.in/indiapost/signin पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें।
ओटीपी भरकर अगला पेज खोलें और ई-पासबुक आइकन पर क्लिक करें।
अपना अकाउंट नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
कैप्चा एंटर करें और ई-पासबुक देख लें।
पोस्ट ऑफिस सर्विस पर लगने वाले चार्ज
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) अकाउंट से जुड़े कुछ सर्विस चार्ज इस प्रकार हैं:
डुप्लीकेट पासबुक : 50 रुपये
स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट या डिपॉजिट रिसीट : 20 रुपये प्रति केस
लॉस्ट/म्यूटिलेटेड सर्टिफिकेट पर पासबुक : 10 रुपये
नॉमिनेशन बदलने या कैंसिल करने पर : कोई चार्ज नहीं
अकाउंट ट्रांसफर या प्लेज करने पर : 100 रुपये
चेकबुक : साल में 10 पन्नों तक मुफ्त, उसके बाद 2 रुपये प्रति पन्ना
ई-पासबुक सर्विस से पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अब बैंक की तरह ही डिजिटल सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे।