Get App

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर बैंक FD से मिल रहा है ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर सरकार गारंटी देती है और इसमें रिटर्न की गारंटी होती है। 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) पर ब्याज दर पांच साल के पीरियड के लिए 7.5% है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2024 पर 6:00 AM
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर बैंक FD से मिल रहा है ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट
POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट

POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर सरकार गारंटी देती है और इसमें रिटर्न की गारंटी होती है। 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) पर ब्याज दर पांच साल के पीरियड के लिए 7.5% है। POTD योजना के तहत कई बैंकों के उलट सीनियर सिटीजन को नियमित नागरिकों की तुलना में कोई ज्यादात ब्यादा दर नहीं दी जाती है। ब्याज का पेमेंट सालाना किया जाता है लेकिन कैलकुलेशन तिमाही की जाती है। पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ तय एप्लिकेशन देकर इन जमाओं को समय से पहले बंद किया जा सकता है।

POTD में पैसा निकालना है आसान

यदि पांच साल के लिए जमा पैसा चार साल के बाद समय से पहले निकाला जाता है, तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की दर से ब्याज का पेमेंट किया जाएगा।

बैंक एफडी जमा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें