पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 5 लाख रुपये लगाने पर मिलेगा 10 लाख, सुपरहिट है ये स्कीम

High Return Post Office Scheme: केंद्र ने 1 अप्रैल 2023 से छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर बढ़ा दी है। पीपीएफ को छोड़कर सभी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 10-70 आधार अंक तक बढ़ गईं। ये सुरक्षित और गारंटी रिटर्न वाली योजनाएं हैं, जिन्हें सरकार चलाती है

अपडेटेड Aug 08, 2023 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
केंद्र ने 1 अप्रैल 2023 से छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर बढ़ा दी है।

High Return Post Office Scheme: केंद्र ने 1 अप्रैल 2023 से छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर बढ़ा दी है। पीपीएफ को छोड़कर सभी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 10-70 आधार अंक तक बढ़ गईं। ये सुरक्षित और गारंटी रिटर्न वाली योजनाएं हैं, जिन्हें सरकार चलाती है। यहां आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें 5 लाख रुपये जमा करने पर 10 लाख रुपये मिलेंगे। आज भी डाकघर बचत योजनाएं (Post Office Saving Scheme) बढ़ाने का सबसे अच्छा जरिया है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट

आज हम आपको 5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Scheme) के बारे में बताएंगे, जो आपके पैसे को दोगुना करने की गारंटी देता है। इससे आपको चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 अप्रैल 2023 के बाद ग्राहकों को 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं।


5 साल के बाद इतना मिलेगा पैसा

अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इसमें आपको ब्याज के रूप में 2,24,974 रुपये मिलेंगे। अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 5 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये मिलेंगे।

10 साल बाद इतना मिलेगा पैसा

टाइम डिपॉजिट स्कीम में यह रकम 10 साल में 10,51,175 रुपये हो जाएगी। ब्याज के तौर पर 5,51,175 रुपये मिलेंगे। यहां आपका पैसा 10 साल में दोगुना होने की गारंटी है। इस योजना में केवल 10 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं। हालांकि, बच्चे का खाता उसके माता-पिता की देखरेख में खोला जा सकता है। ये अकाउंट आप अपने पास के पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं।

Market outlook : निफ्टी में निगेटिव रुझान कायम, शॉर्ट टर्म में 19100 का स्तर भी मुमकिन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 08, 2023 7:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।