कई लोग ऐसी स्कीम में इनवेस्ट करना चाहते हैं, जिसमें जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की सुविधा हो। इस लिहाज से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) सही है। यह स्कीम लंबी अवधि के निवेश के लिए काफी अच्छी है। कई फाइनेंशियल एडवाइजर्स रिटायरमेंट प्लानिंग में भी इस स्कीम को शामिल करने की सलाह देते हैं। इसके फीचर्स काफी अट्रैक्टिव हैं। टैक्स के लिहाज से भी यह स्कीम अच्छी है। इसमें मैच्योरिटी अमाउंट पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है। इंटरेस्ट पर भी टैक्स नहीं लगता है। टैक्सपेयर अगर इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करता है तो वह सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन भी क्लेम कर सकता है।
15 साल में मैच्योर हो जाता है पीपीएफ
Public Provident Fund (PPF) 15 साल में मैच्योर होता है। सरकार इसके इंटरेस्ट रेट की हर तिमाही समीक्षा करती है। अभी इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी है। चूंकि इस स्कीम को सरकार का सपोर्ट हासिल है, जिससे इसमें निवेश में किसी तरह का रिस्क नहीं है। इसलिए जो इनवेस्टर्स ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, वे इस स्कीम में इनवेस्ट कर सकते हैं। एक वित्त वर्ष में इस स्कीम में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये इनवेस्ट कर डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है।
मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की इजाजत
पीपीएफ की खासियत यह है कि मैच्योरिटी (15 साल) से पहले भी इस स्कीम से इनवेस्टर कुछ पैसे निकाल सकता है। इसके लिए कुछ शर्तें तय हैं। अकाउंट ओपन होने की तारीख के 5 साल बाद इस स्कीम से आंशिक विड्रॉल की इजाजत है। इनवेस्टर चौथे साल के बाद अकाउंट में बैलेंस अमाउंट का 50 फीसदी तक विड्रॉल कर सकता है। इसका मतलब कि अगर आपने 2024 में 1 जनवरी को पीपीएफ अकाउंट ओपन किया है और 1 जनवरी 2028 को आपके अकाउंट में 3 लाख रुपये जमा है तो आप 1 जनवरी, 2029 के बाद 1.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं।
मैच्योरिटी से पहले अकाउंट क्लोज करने की भी इजाजत
इस स्कीम की दूसरी खासियत यह है कि इलाज और एजुकेशन के लिए पैसे की जरूरत पड़ने पर इस स्कीम को मैच्योरिटी से पहले बंद किया जा सकता है। इसके लिए अकाउंट 5 साल पुराना होना चाहिए। इसका मतलब है कि अकाउंट ओपन करने के 5 साल बाद इसे खास स्थितियों में बंद किया जा सकता है। समय से पहले अकाउंट बंद करने पर कुल इंटरेस्ट अमाउंट पर 1 फीसदी पेनाल्टी लगेगी। इस स्कीम की एक बड़ी खासियत यह भी है कि इनवेस्टर मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम की अवधि 5 साल के लिए बढ़ा सकता है।