PPF: लॉन्ग टर्म के लिए सुरक्षित और फायदेमंद निवेश की बात करें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है, जो अपने निवेश पर रिटर्न चाहते हैं और लंबे समय तक तय रिटर्न चाहते हैं। PPF अकाउंट में आप सालाना न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है और इस पर 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है।
