Pradhan Mantri Awas Yojana: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नई कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार 10 जून को पीएम मोदी के आवास पर हुई। बैठक में ये फैसला लिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास विकास योजना (PMAY) एक सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इस योजना का मिशन उन गरीब लोगों के लिए घर बनाना है जिनके पास अपना घर नहीं है। सरकार की इस योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के लोगों को फायदा होता है।