Get App

अगस्त में सस्ती हुई वेज और नॉन-वेज थाली, पांच सालों के निचले स्तर पर आई महंगाई दर

Price of Veg and Non Veg Thali: आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। अगस्त 2024 में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में गिरावट देखी गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वेज थाली की कीमत पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत कम हुई है। जबकि, नॉन-वेज थाली 12 प्रतिशत सस्ती हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 4:20 PM
अगस्त में सस्ती हुई वेज और नॉन-वेज थाली, पांच सालों के निचले स्तर पर आई महंगाई दर
Price of Veg and Non Veg Thali: आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।

Price of Veg and Non Veg Thali: आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। अगस्त 2024 में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमतों में गिरावट देखी गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वेज थाली की कीमत पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत कम हुई है। जबकि, नॉन-वेज थाली 12 प्रतिशत सस्ती हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में वेज थाली की कीमत 31.2 रुपये रही, जो जुलाई में 32.6 रुपये थी। नॉन-वेज थाली की कीमत में भी 3 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अगस्त में 59.3 रुपये रही।

टमाटर सस्ते होने से कम हुई कीमत

रिपोर्ट में कहा गया है कि टमाटर की कीमतों में कमी से वेज थाली की लागत में कमी आई है। टमाटर की कीमतें अगस्त 2023 के 102 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर अगस्त 2024 में 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। टमाटर का योगदान वेज थाली की कुल लागत में 14 प्रतिशत है। यह गिरावट दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों से नई फसल की आवक के कारण हुई है। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी इस साल 803 रुपये प्रति सिलेंडर रहीं, जबकि पिछले साल यह 1,103 रुपये थी, जिससे लागत में और कमी आई।

कम हुई महंगाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें