Get App

प्रियंका चोपड़ा की मां और भाई ने पुणे में किराए पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने मिलेगा 2.25 लाख रुपये

Priyanka Chopra Property: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 2:16 PM
प्रियंका चोपड़ा की मां और भाई ने पुणे में किराए पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने मिलेगा 2.25 लाख रुपये
Priyanka Chopra Property: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी है।

Priyanka Chopra Property: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, इस प्रॉपर्टी का मासिक किराया 2.25 लाख रुपये तय किया गया है।

ये हैं डील के नियम

4,800 स्क्वायर फीट (करीब 445.9 वर्ग मीटर) में फैली इस प्रॉपर्टी का डील फरवरी 2025 में रजिस्टर हुई। ट्रांजेक्शन में 39,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 1,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट किया गया। रेंट एग्रीमेंट के अनुसार 13.5 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया गया है। साथ ही 36 महीने का लॉक-इन पीरियड भी तय किया गया है।

5 साल में चोपड़ा परिवार को होगी इनकम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें