गुरुग्राम में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में वहां खुद का घर लेने का सपना भला कैसे पूरा हो। हाल ही में सामने आया है कि गुरुग्राम के एक लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 75 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया पर यह बात सामने आते ही यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए। यहां तक कि यह भी कह दिया गया कि इससे सस्ता तो विदेश में घर खरीदना है।