DLF ला रही देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, अभी इस कंपनी के नाम है रिकॉर्ड

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है। इसे The Dahlias नाम दिया गया है। यह प्रीमियम लग्जरी प्रॉपर्टी गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है, जो कंपनी के एक और लक्जरी रियल्टी वेंचर "द कैमेलियास" के करीब है। 17 एकड़ में फैली इस प्रॉपर्टी में 400 घर होंगे और इनकी कीमत 80 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट से शुरू होगी

अपडेटेड Oct 10, 2024 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
डीएलएफ ने देश में सुपर लग्जरी जीवनशैली को एक नया आयाम दिया है। इसकी प्रोजेक्ट में विश्व स्तरीय सेवाएं, सुविधाएं और बड़े आकार के अपॉर्टमेंट होते हैं।

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है। इसे The Dahlias नाम दिया गया है। यह प्रीमियम लग्जरी प्रॉपर्टी गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है, जो कंपनी के एक और लक्जरी रियल्टी वेंचर "द कैमेलियास" के करीब है। 17 एकड़ में फैली इस प्रॉपर्टी में 400 घर होंगे और इनकी कीमत 80 हजार रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट से शुरू होगी। प्रोपएक्विटी (PropEquity) की प्रेस रिलीज के अनुसार इस प्रोजेक्ट से 34,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो सकता हो जो द कैमेलियास (The Camellias) का लगभग ढाई गुना है। इसमें अपार्टमेंट 9,500 वर्ग फुट से लेकर 16,000 वर्ग फुट तक के आकार के होंगे जबकि इनके औसत भाव करीब 100 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट में 20 लाख वर्ग फुट का एक क्लब हाउस भी शामिल होगा।

Camellias पार्ट 2 के नाम से पहले भी आ चुकी है डिटेल्स

मनीकंट्रोल ने मई में ही इस प्रोजेक्ट को लेकर संकेत दे दिए थे। उस समय रिपोर्ट में दावा किया गया था कि "Camellias 2" प्रोजेक्ट जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वहीं कैमेलियाज प्रोजेक्ट की बात करें तो इसमें 13200 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। प्रोपइक्विटी के फाउंडर और सीईओ समीर जासुजा का कहना है कि डीएलएफ ने देश में सुपर लग्जरी जीवनशैली को एक नया आयाम दिया है। इसकी प्रोजेक्ट में विश्व स्तरीय सेवाएं, सुविधाएं और बड़े आकार के अपॉर्टमेंट होते हैं। समीर का कहना है कि अब डीएलएफ इंडिया की नए प्रोजेक्ट से यह देश में लग्जरी जीवनशैली के नए मानक गढ़ेगी।


अभी Oberoi Realty का है सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट

अभी तक देश में सेल्स वैल्यू के हिसाब से यह देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ओबेरॉय रियल्टी ने लाया है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के मुंबई में है। इसमें मुंबई के वर्ली में ओबेरॉय रियल्टी 360 वेस्ट लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपमेंट पर काम कर रही है। अब जल्द ही डीएलएफ इससे भी महंगा प्रोजेक्ट लाने वाली है। खास बात ये भी है कि दोनों ही यानी डीएलएफ इंडिया और ओबेरॉय रियल्टी घरेलू मार्केट में लिस्टेड कंपनियां हैं।

'प्यार की कीमत शोक', रतन टाटा के सहयोगी शांतनु नायडू ने अपने 'लाइटहाउस' को कहा अलविदा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 10, 2024 12:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।