बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 6 करोड़ रुपये में मुंबई के अंधेरी वेस्ट (Andheri West) में स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक को बेची है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाली Zapkey.com को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। अक्षय कुमार और डब्बू मलिक के बीच यह डील 12 अगस्त, 2022 को को हुई थी। बता दें कि डब्बू मलिक, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक के भाई हैं।