Get App

Akshay Kumar ने बॉलीवुड के इस म्यूजिक डायरेक्टर को ₹6 करोड़ में बेची अपनी प्रॉपर्टी, कमाया 2 करोड़ मुनाफा

अक्षय कुमार भाटिया ने म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक और ज्योति मलिक (सॉन्ग राइटर अरमान मलिक और अमाल मलिक के माता-पिता) को संपत्ति बेच दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 6:04 PM
Akshay Kumar ने बॉलीवुड के इस म्यूजिक डायरेक्टर को ₹6 करोड़ में बेची अपनी प्रॉपर्टी, कमाया 2 करोड़ मुनाफा
अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में इस घर को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 6 करोड़ रुपये में मुंबई के अंधेरी वेस्ट (Andheri West) में स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक को बेची है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाली Zapkey.com को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। अक्षय कुमार और डब्बू मलिक के बीच यह डील 12 अगस्त, 2022 को को हुई थी। बता दें कि डब्बू मलिक, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक के भाई हैं।

Akshay Kumar की यह प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट के ट्रांसकॉन ट्रायम्फ के टॉवर 1, A-2104 में स्थित है। यह 1,281 स्क्वायर फीट के कारपेट एरिया और 59 स्क्वायर फीट के बालकनी एरिया में फैला हुआ है।

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार भाटिया ने म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक और ज्योति मलिक (सॉन्ग राइटर अरमान मलिक और अमाल मलिक के माता-पिता) को संपत्ति बेच दी है। अभिनेता अक्षय कुमार से इस मामले में संपर्क नहीं किया जा सका।

अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में इस घर को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह उन्हें इस ट्रांजैक्शन पर करीब 2 करोड़ का लाभ हुआ है। अक्षय ने 2017 में इसी प्रोजेक्ट की चार प्रॉपर्टी में कुल मिलाकर 15.1 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें