Credit Cards

माधुरी दीक्षित ने 48 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, अभी रह रही हैं 12.5 लाख के किराए वाले घर में

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी शंकर दीक्षित (Madhuri Shankar Dixit) ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
माधुरी ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, उसका एरिया 5384 स्क्वॉयर फीट है। इसके अलावा डीड डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह 52वें मंजिल पर है।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी शंकर दीक्षित (Madhuri Shankar Dixit) ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है। अपार्टमेंट की कीमत का खुलासा डीड डॉक्यूमेंट से हुआ है जिसे Zapkey.com ने एक्सेस किया है।

माधुरी दीक्षित ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह इंडियाबुल्स ब्लू प्रोजेक्ट (Indiabulls Blu project) का हिस्सा है। इसे 28 सितंबर 2022 को रजिस्टर्ड किया गया था।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में बहार, BitCoin और Ethereum में 3% से अधिक उछाल, चेक करें लेटेस्ट भाव


53वें मंजिल पर है अपार्टमेंट

माधुरी ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, उसका एरिया 5384 स्क्वॉयर फीट है। इसके अलावा डीड डॉक्यूमेंट के मुताबिक यह 53वें मंजिल पर है। इस अपार्टमेंट के साथ माधुरी को कार पार्किंग के लिए सात स्लॉट मिले हैं। इस प्रॉपर्टी को माधुरी दीक्षित ने Calleis Land Development Private Limited से खरीदा है।

Multibagger Stock: महज 14 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट भी निवेश की दे रहे सलाह, ये है टारगेट

पिछले साल तीन साल के लिए किराए पर लिया था घर

माधुरी दीक्षित ने पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में एक घर किराए पर लिया था। इसे 12.5 लाख रुपये प्रति महीने के किराए पर लिया गया था। यह घर भी इंडियाबुल्स ब्लू बिल्डिंग की है और वर्ली में स्थित है। यह 29वें फ्लोर पर है और 5500 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। इस घर को माधुरी दीक्षित ने तीन साल के लिए किराए पर लिया है जिसका किराया हर साल 5 फीसदी बढ़ेगा। इसके लिए माधुरी ने 3 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी भी डिपॉजिट किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।