Get App

मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद अपनी 22 एकड़ जमीन बेचेगी Bombay Dyeing, 5,200 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

इस प्लॉट की बिक्री जापान की कंपनी सुमितोमो रियल्टी एंड डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी गोइसू रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड को दो चरणों में की जाएगी। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद BDMC को खरीदार से पहले चरण में 4,675 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी 525 करोड़ रुपये BDMC द्वारा कुछ शर्तों को पूरा करने और दूसरे चरण से जुड़े समझौतों के पूरा होने के बाद दिए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 9:14 PM
मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद अपनी 22 एकड़ जमीन बेचेगी Bombay Dyeing, 5,200 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
प्रस्तावित सौदे के पूरा हो जाने के बाद कंपनी को इससे 4,300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का प्री-टैक्स प्रॉफिट होगा।

बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (BDMC) ने 13 सितंबर को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद 22 एकड़ के प्लॉट को बेचने की मंजूरी दे दी है। इस प्लॉट की बिक्री जापान की कंपनी सुमितोमो रियल्टी एंड डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी गोइसू रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Goisu Realty Private Limited) को दो चरणों में की जाएगी। यह सौदा 5,200 करोड़ रुपये में हुआ है।

बॉम्बे डाइंग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस सौदे के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी जरूरी है। कंपनी के बयान के मुताबिक, 'शेयरधारकों की मंजूरी के बाद BDMC को खरीदार से पहले चरण में 4,675 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी 525 करोड़ रुपये BDMC द्वारा कुछ शर्तों को पूरा करने और दूसरे चरण से जुड़े समझौतों के पूरा होने के बाद दिए जाएंगे।'

BDMC के चेयरमैन नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) ने बताया, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि BDMC ने 22 एकड़ की जमीन (इससे फ्लोर जुड़ा फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) भी शामिल) बेचने के लिए सुमितोमो ग्रुप के साथ समझौता हकिया है। यह डील 5,200 करोड़ रुपये में हुई है।'

वाडिया का कहना था, 'प्रस्तावित सौदे के पूरा हो जाने के बाद कंपनी को इससे 4,300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का प्री-टैक्स प्रॉफिट होगा और कंपनी अपने सभी कर्ज चुका देगी, जिससे उसे ब्याज चुकाने पर खर्च नहीं करना होगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें