Get App

देश के टॉप आठ शहरों में मॉल, मुख्य बाजारों में रिटेल स्पेस की डिमांड 5% बढ़ी, जानिए डिटेल

इन आठ शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं। कुशमैन एंड वेकफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर (कैपिटल मार्केट) सौरभ शतदल ने कहा, भारत की रिटेल रियल एस्टेट की ग्रोथ बरकरार है। यह मॉल और मुख्य बाजारों, दोनों में मजबूत लीजिंग नंबर्स से देखा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 4:19 PM
देश के टॉप आठ शहरों में मॉल, मुख्य बाजारों में रिटेल स्पेस की डिमांड 5% बढ़ी, जानिए डिटेल
इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान देश के बड़े आठ शहरों में शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों में रिटेल स्पेस की लीजिंग में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान देश के बड़े आठ शहरों में शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों में रिटेल स्पेस की लीजिंग में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टॉप आठ शहरों में ग्रेड-A के मॉल और मुख्य खुदरा बाजारों में लीजिंग जनवरी-सितंबर 2024 के दौरान 55.3 लाख वर्ग फुट थीं, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 52.9 लाख वर्ग फुट था।

'रिटेल रियल एस्टेट की ग्रोथ बरकरार'

इन आठ शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं। कुशमैन एंड वेकफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर (कैपिटल मार्केट) सौरभ शतदल ने कहा, “भारत की रिटेल रियल एस्टेट की ग्रोथ बरकरार है। यह मॉल और मुख्य बाजारों, दोनों में मजबूत लीजिंग नंबर्स से देखा जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि डिसक्रिएशनरी खर्च में बढ़ोतरी और कंज्यूमर्स की बदलती जरूरतें प्रीमियम रिटेल स्पेस की मांग को बढ़ा रही हैं। हालांकि, शतदल ने कहा कि भारत को बड़े शहरों में क्वालिटी रिटेल स्पेस के विकास में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि ट्रांजेक्शन वॉल्यूम को बढ़ाया जा सके, क्योंकि यह ग्लोबल रिटेलर्स के लिए अत्यधिक आकर्षक बना हुआ है, जो अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें