इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान देश के बड़े आठ शहरों में शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों में रिटेल स्पेस की लीजिंग में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टॉप आठ शहरों में ग्रेड-A के मॉल और मुख्य खुदरा बाजारों में लीजिंग जनवरी-सितंबर 2024 के दौरान 55.3 लाख वर्ग फुट थीं, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 52.9 लाख वर्ग फुट था।
