Credit Cards

Embassy REIT और कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के बीच रिकॉर्ड डील, लीज पर लेगा 8 लाख स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस

भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट (Embassy Office Parks REIT) ने ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ बैंक को बेंगलुरु में 8 लाख स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस के लिए लीज एग्रीमेंट पर साइन किया है। एग्रीमेंट के तहत 6 लाख स्क्वॉयर फीट का एरिया और लीज पर देने का विकल्प भी रखा गया है। Embassy REIT ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में एंबेसी मान्यता में ऑफिस स्पेस के लिए लीज एग्रीमेंट किया है। यह 120 एकड़ में फैला हुआ है और यह नॉर्थ बेंगलुरु में है।

भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट (Embassy Office Parks REIT) ने ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ बैंक को बेंगलुरु में 8 लाख स्क्वॉयर फीट ऑफिस स्पेस के लिए लीज एग्रीमेंट पर साइन किया है। एग्रीमेंट के तहत 6 लाख स्क्वॉयर फीट का एरिया और लीज पर देने का विकल्प भी रखा गया है। Embassy REIT ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह ऑफिस स्पेस एशिया के सबसे बड़े और भारत के सबसे अहम बिजनेस पार्क्स में शुमार एंबेसी मान्यता (Embassy Manyata) प्रोजेक्ट में है। इसे कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की जरूरतों के मुताबिक यानी कि बिल्ड-टू-सूट तैयार किया जा रहा है। फिट-आउट समेत यह पूरी फैसिलिटी बैंक को दिसंबर 2024 तिमाही तक मिलने की उम्मीद है।

चार साल हैं कारोबारी संबंध, अब हुई सबसे बड़ी डील

एंबेसी ग्रुप के चेयरमैन और एमडी जीतू विरवानी ने कहा कि कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 साल पुराने संबंध को और आगे ले जाने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत प्राइम डेस्टिनेशन बना हुआ है जहां शानदार टैलेंट और टॉप-टियर ऑफिस स्पेस मिल रहे हैं। एंबेसी ग्रुप ने कहा कि उनके बिजनेस पार्कों में दुनिया के दिग्गज बैंक मौजूद हैं जिनका कुल मिलाकर मार्केट कैप करीब 1 ट्रिलियन डॉलर यानी 1 लाख करोड़ डॉलर है। एंबेसी रीट के सीईओ अरविंद मैया ने कहा कि कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के साथ जो डील अब हुई है, वह इसका अब तक का सबसे बड़ा बिल्ड-टू-सूट प्रोजेक्ट है। पिछले कुछ वर्षों में एंबेसी रीट ने 40 लाख स्क्वॉयर फीट में पांच बिल्ड-टू-सूट फैसिलिटीज तैयार की हैं।


120 एकड़ में फैला हुआ है Embassy Manyata

कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया में एंबेसी मान्यता में ऑफिस स्पेस के लिए लीज एग्रीमेंट किया है। यह 120 एकड़ में फैला हुआ है और यह नॉर्थ बेंगलुरु में है। एंबेसी रीट देश का पहला लिस्टेड रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) है। बेंगलुरु, मुंबई पुणे, दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में इसके पास 5.1 करोड़ स्क्वॉयर फीट में फैले हुए 14 ऑफिस पार्क हैं। इसके पोर्टफोलियो में से 3.77 करोड़ स्क्वॉयर फीट के प्रोजेक्ट्स तो पूरे हो चुके हैं जिसमें चार बिजनेस होटल, दो अंडर-कंस्ट्रक्शन होटल और एक 100 मेगावॉट का सोलर पार्क है।

NSE के सर्कुलर से परेशान Zerodha, ट्रेडर्स और निवेशकों को भी लगा करारा झटका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।