Google इंक से संबंधित कंपनी रैडेन इन्फोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नवी मुंबई में महाराष्ट्रा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC)के इंडस्ट्रियल एस्टेट में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 3.81 लाख वर्ग फुट एरिया 28 सालों के लिए किराए पर लिया है। ये प्रॉपर्टी अमंथिन इन्फो पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड (Amanthin Info Parks Pvt Ltd) से 8.83 करोड़ रुपए मासिक किराए पर ली गई है। ये जानकारी एक रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) के पास उपलब्ध दस्तावेज़ों से मिली है।
इस सब-लीज के लिए रैडेन इंफोटेक इंडिया, लाइसेंसर अमंथिन इन्फो पार्क्स और अमंथिन इन्फो पार्क्स को लीज पर लैंड देने वाली एमआईडीसी के बीच करार हुआ है। इस करार में किराए में सालाना 1.75 फीसदी बढ़त का प्रावधान भी है।
अमंथिन इंफो पार्क्स (Amanthin Info Parks) का मालिकाना हक एवरीऑनड्र (Everyondr) के पास है। यह डेटा सेंटर फर्म योंड्र ग्रुप (Yondr Group) और एवरस्टोन ग्रुप (Everstone Group) के बीच एक संयुक्त उद्यम (joint venture)है। इस खबर पर दोनों कंपनियों की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है। इस इस सब-लीज के डॉक्यूमेंट्स का रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2022 में हुआ है।
नवी मुबंई में बनने वाले इस डेटा सेंटर के दो साल में तैयार हो जाने के संभावना है। इसके लिए किराए पर ली जा रही ये प्रॉपर्टी एक ऑठ मंजिली बिल्डिंग है जिसमें एक बेसमेंट और रूफ भी शामिल है। दस्तावेजों से पता चलता है कि रैडेन इन्फोटेक इंडिया ने इस सब-लीज के लिए लगभग 7.26 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।
बताते चलें कि पिछले साल लगभग इसी समय अडानी एंटरप्राइजेज की एक इकाई डीसी डेवलपमेंट नोएडा लिमिटेड ने नोएडा में लगभग 4.64 लाख वर्ग फुट स्पेस गूगल इंक कंपनी रैडेन इन्फोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 10 साल के लिए सब-लीज पर दिया था। इसका शुरुआती मासिक किराया 10.90 करोड़ रुपये तय किया गया था।