Get App

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में अपना नाम कैसे करें चेक, ये है पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको 2022 तक पक्के घर मुहैया कराना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2020 पर 10:30 AM
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में अपना नाम कैसे करें चेक, ये है पूरी डिटेल

PMAY: मोदी सरकार के 2022 तक सबको पक्का घर दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के तहत सबको घर का सपना पूरा हो सके। PMAY  को बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। ये स्कीम शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए बनाई गई है। कम इनकम वाले लोग EWS और LIG वाले ग्रुप को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है। इसमें होम लोन पर ब्याज दरों में सब्सिडी मिलती है। यह योजना पूरे देश में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। योजना की सबसे खास बात सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई लाख रुपए की सब्सिडी है जो कि प्रोत्‍साहन का काम करती है।

जिन लोगों की आमदनी 3 लाख रुपये सालाना से कम है वे EWS कैटेगरी में आते हैं। 6 लाख रुपये सालाना तक कमाने वाले लोग LIG में आते हैं। इन दोनों कैटेगरी में PMAY के तहत 6 लाख रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है। जिनकी 18 लाख रुपये से कम की सालाना इनकम है वो Housing for All by 2022 स्कीम के तहत अप्लाई कर सकते हैं।
 
ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) के ट्ववीट के मुताबिक PMAYGramin कुल 1.14 करोड़ घरों में से ज्यादातर महिलाओं के नाम से हैं। करीब 67 फीसदी घर महिलाओं के नाम है या फिर संयुक्त नाम से हैं। 

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शहरी और ग्रामीण दो तरह की लिस्ट होती है।

1 – PMAY शहरी लिस्ट

इसमें सबसे पहले आपको https://pmaymis.gov.in पर विजिट करना होगा। या इस लिंक पर क्लिक करें । https://pmaymis.gov.in/Open/Find_Beneficiary_Details.aspx
इसके बाद Search Beneficiary पर क्लिक करें। इससे अगला पेज खुलेगा। इसमें  Search by Name पर क्लिक करें। जिस अगला पेज खुलेगा। इसके बाद आधार नंबर डालकर सब्मिट कर दें। जरूरी जानकारी सबमिट करने के बाद स्टेटस के साथ आपको  PMAY आवेदन का पूरा स्टेटस दिख जाएगा।

2 - PMAY ग्रामीण

इस लिस्ट में कैसे चेक करें नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रमीण लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर अपना Registration ID दर्ज करके स्टेटस चेक करें। https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx
अगर आपके पास Registration नंबर नहीं है तो PMAY-Gramin की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस तरह से जानकारी लें। 
https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx अपने ब्राउजर पर इस लिंक को एक्सेस करें।
अगले पेज पर आपको राज्य, जिला, ब्लॉक(विकासखंड), पंचायत, स्कीम का नाम और अन्य डिटेल्स को सेलेक्ट करना होगा। सबमिट के बाद आपको आपकी पर्सनल डिटेल, बैंक डिटेल्स, घर के साइट की डिटेल, Sanction (मंजूरी) और सारी जानकारी आपको दिख जाएगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें