Get App

IGE India ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, 151 करोड़ रुपये में हुई डील

डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, 8,036 वर्ग फुट एरिया वाले हर अपार्टमेंट की एग्रीमेंट वैल्यू 75.50 करोड़ रुपये है। दोनों प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 8 सितंबर, 2022 को हुई, जिसकी स्टैम्प ड्यूटी 4.53 करोड़ रुपये थी। एक अपार्टमेंट के साथ कुल छह कार पार्किंग भी मिली हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 10:37 AM
IGE India ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, 151 करोड़ रुपये में हुई डील
IGE India Pvt Ltd ने मुंबई के पॉश रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ओबेरॉय थ्री सिक्स्टी थ्री सिक्स्टी वेस्ट (Oberoi Three Sixty West) में 16,000 वर्ग फुट एरिया में फैले दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं

IGE India Pvt Ltd ने मुंबई के पॉश रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ओबेरॉय थ्री सिक्स्टी वेस्ट (Oberoi Three Sixty West) में 16,000 वर्ग फुट एरिया में फैले दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन अपार्टमेंट्स से समुद्र का मनोरम दृश्य नजर आता है। सीआरईमैट्रिक्स को मिले डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, यह डील लगभग 151 करोड़ रुपये में हुई है।

बायर ने ओबेरॉय रियल्टी की एक सब्सिडियरी ओएसिस रियल्टी से वर्ली में ऐनी बेसेंट रोड पर स्थित प्रोजेक्ट की 58वीं और 59वीं मंजिल पर दो फ्लैट खरीदे हैं। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, 8,036 वर्ग फुट एरिया वाले हर अपार्टमेंट की एग्रीमेंट वैल्यू 75.50 करोड़ रुपये है।

Dubai Moon : 5 अरब डॉलर खर्च कर ‘जमीं पर चांद’ लाएगा दुबई, जाने कैसे होगा यह खास रिसॉर्ट

दोनों प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 8 सितंबर, 2022 को हुई, जिसकी स्टैम्प ड्यूटी 4.53 करोड़ रुपये थी। एक अपार्टमेंट के साथ कुल छह कार पार्किंग भी मिली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें