IGE India Pvt Ltd ने मुंबई के पॉश रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ओबेरॉय थ्री सिक्स्टी वेस्ट (Oberoi Three Sixty West) में 16,000 वर्ग फुट एरिया में फैले दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन अपार्टमेंट्स से समुद्र का मनोरम दृश्य नजर आता है। सीआरईमैट्रिक्स को मिले डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, यह डील लगभग 151 करोड़ रुपये में हुई है।