Get App

जितेंद्र कपूर-फैमिली ने की ₹855 करोड़ के प्रॉपर्टी की डील, NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स से किया सौदा

इस बिक्री में कुल 9,664.68 वर्ग मीटर (लगभग 2.39 एकड़) के दो सटे हुए प्लॉट शामिल हैं। ये प्लॉट मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक अंधेरी में थे। इस सौदे पर ₹8.69 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 5:11 PM
जितेंद्र कपूर-फैमिली ने की ₹855 करोड़ के प्रॉपर्टी की डील, NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स से किया सौदा
दोनों प्लॉट की बिक्री करने वाली संस्थाएं कपूर परिवार से जुड़ी है

Jeetendra Kapoor and family: बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार ने मुंबई के अंधेरी में एक भू-खंड को ₹855 करोड़ में बेच दिया है। यह डील मई 2025 में हुई थी, जिसके दस्तावेज प्रॉप टेक फर्म स्क्वायर यार्ड्स ने तैयार की थी। जमीन की यह बिक्री दो परिवार-स्वामित्व वाली फर्मों पैंथेन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड (Pantheon Buildcon Private Limited) और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (Tusshar Infra Developers Private Limited) के माध्यम से की गई थी।

कौन है खरीददार?

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए संपत्ति रजिस्टर दस्तावेजों के अनुसार, इस प्रॉपर्टी का खरीददार NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NTT Global Data Centres & Cloud Infrastructure India Private Limited) है, जिसे पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Netmagic IT Services Private Limited) के नाम से जाना जाता था। जमीन के दस्तावेज इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बता दें कि NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत और विश्व स्तर पर क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा होस्टिंग, एप्लिकेशन डेवलपमेंट और साइबर सुरक्षा सॉल्यूशन प्रदान करता है।

इस बिक्री में कुल 9,664.68 वर्ग मीटर (लगभग 2.39 एकड़) के दो सटे हुए प्लॉट शामिल हैं। ये प्लॉट मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक अंधेरी में थे। स्क्वायर यार्ड्स का दावा है कि संपत्ति में वर्तमान में बालाजी आईटी पार्क है, जिसमें कुल 45,572.14 वर्ग मीटर (लगभग 4.90 लाख वर्ग फुट) के तीन बिल्डिंग भी शामिल हैं। आधिकारिक डेटा के अनुसार, इस सौदे पर ₹8.69 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा।

कपूर परिवार ने की ये डील

इन दोनों प्लॉट की बिक्री करने वाली संस्थाएं कपूर परिवार से जुड़ी हैं, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है। जितेंद्र कपूर करीब 200 से ज्यादा फिल्में कर चुकें हैं। वो छह दशकों से अधिक समय से हिंदी सिनेमा में एक प्रॉमिनेंट चेहरा रहे हैं। उनकी बेटी, एकता कपूर, एक प्रमुख टेलीविजन और फिल्म डायरेक्टर हैं और वर्तमान में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव हेड के रूप में कार्यरत हैं। उनके बेटे तुषार कपूर भी अभिनेता और निर्माता के रूप में इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें