Jeetendra Kapoor and family: बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार ने मुंबई के अंधेरी में एक भू-खंड को ₹855 करोड़ में बेच दिया है। यह डील मई 2025 में हुई थी, जिसके दस्तावेज प्रॉप टेक फर्म स्क्वायर यार्ड्स ने तैयार की थी। जमीन की यह बिक्री दो परिवार-स्वामित्व वाली फर्मों पैंथेन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड (Pantheon Buildcon Private Limited) और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (Tusshar Infra Developers Private Limited) के माध्यम से की गई थी।