Credit Cards

BCCL ने Kalpataru Infinia में खरीदा 66 हजार स्क्वॉयर फीट स्पेस, ₹460 करोड़ में हुई डील

दिग्गज मीडिया ग्रुप बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) ने सांताक्रूज (ईस्ट) में अंडर-कंस्ट्रक्शन कल्पतरु इन्फिनिया ऑफिस और कॉमर्शियल डेवलपमेंट में लगभग 66,330 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस करीब 460 करोड़ रुपये में खरीदा है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स से इसका खुलासा हुआ है। मनीकंट्रोल ने डॉक्यूमेंट्स की जांच में पाया कि इसमें खरीदार बीसीसीएल और कंपनी के वाइस चेयरमैन समीर जैन हैं

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
टाइम्स ग्रुप के प्रिंट और ब्रॉडकास्ट डिवीजन दोनों के पास मुंबई में तगड़ा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है। ग्रुप का मुंबई के लोअर परेल, ऐरोली और अन्य स्थानों पर रियल एस्टेट में काफी दबदबा है। (File Photo- Pexels)

दिग्गज मीडिया ग्रुप बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) ने सांताक्रूज (ईस्ट) में अंडर-कंस्ट्रक्शन कल्पतरु इन्फिनिया ऑफिस और कॉमर्शियल डेवलपमेंट में लगभग 66,330 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस करीब 460 करोड़ रुपये में खरीदा है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स से इसका खुलासा हुआ है। मनीकंट्रोल ने डॉक्यूमेंट्स की जांच में पाया कि इसमें खरीदार बीसीसीएल और कंपनी के वाइस चेयरमैन समीर जैन हैं। BCCL और समीर जैन ने मिलकर सात कॉमर्शियल यूनिट्स खरीदे हैं, जिनमें से हर एक यूनिट की कीमत करीब 66 करोड़ रुपये है और हर एक यूनिट का क्षेत्रफल लगभग 9,500 वर्ग फीट है। इस सौदे में 98 पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक सभी सौदे मार्च 2025 में साइन किए गए थे।

रियल एस्टेट में BCCL ग्रुप का दबदबा

वर्ष 2023 में एक पारिवारिक समझौते के बाद समीर जैन को BCCL का प्रिंट बिजनेस मिला जबकि ब्रॉडकास्ट और इंटरनेट बिजनेस उनके छोटे भाई विनीत को मिले। दोनों भाईयों ने BCCL की देश भर में स्थित रियल एस्टेट होल्डिंग्स का मूल्यांकन कर उनके बंटवारे पर सहमति दी थी। टाइम्स ग्रुप के प्रिंट और ब्रॉडकास्ट डिवीजन दोनों के पास मुंबई में तगड़ा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है। ग्रुप का मुंबई के लोअर परेल, ऐरोली और अन्य स्थानों पर रियल एस्टेट में काफी दबदबा है।


Kalpataru Infinia के बारे में

कल्पतरु इन्फिनिया पूरा होने के करीब है। इसे आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी रियल एस्टेट फर्म कल्पतरु लिमिटेड ने डेवलप किया है। इसका मुख्यालय भी इस परियोजना के पास है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के करीब स्थित इस इलाके में कुछ बड़ी कंपनियों के मुख्यालयों का घर है, जैसे कि एशियन पेंट्स, और पास में ही ग्रैंड हयात लक्जरी होटल है। कल्पतरु इन्फिनिया में एमएसके फैमिली ट्रस्ट ने भी करीब 120 करोड़ रुपये में दो यूनिट्स खरीदी हैं। कल्पतरू इन्फिनिया में लीज या बिक्री के लिए जो 1.15 लाख स्क्वॉयर फीट तैयार हुआ है, उसमें डेवलपर्स ने 29 हजार स्क्वॉयर फीट खुद के पास रख लिया है।

हाउंसिंग सोसाइटी का मंथली मेंटेनेंस 7500 रुपये से ज्यादा है? 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।