दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर फर्म माइक्रोसॉफ्ट की भारतीय इकाई माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के पश्चिमी हिस्से में मौजूदा उपनगरीय इलाके हिंजेवाड़ी में 16.4 एकड़ जमीन खरीदी है। स्क्वायर यार्ड्स (Square Yards) को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, इस ट्रांजैक्शन के लिए 520 करोड़ रुपये की रकम चुकाई गई है। दस्तावेजों से पता चला है कि जमीन की बिक्री इंडो ग्लोबल इंफोटेक सिटी एलएलपी ने की है।
