Get App

Microsoft ने हैदराबाद में किराए पर लिया ऑफिस, इतने करोड़ देगी हर महीने किराया

Microsoft India R&D: टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (R&D) ने हैदराबाद के शहर के गाचीबौली स्थित Phoenix Centaurus में 2.64 लाख वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। यह अनुबंध टेबल स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ 5 साल के लिए साइन किया गया है। जिसके तहत कंपनी हर महीने लगभग 5.4 करोड़ रुपये किराया देगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 2:18 PM
Microsoft ने हैदराबाद में किराए पर लिया ऑफिस, इतने करोड़ देगी हर महीने किराया
Microsoft ने हैदराबाद में किराए पर लिया ऑफिस, इतने करोड़ देगी हर महीने किराया

Microsoft India R&D: टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (R&D) ने हैदराबाद के शहर के गाचीबौली स्थित Phoenix Centaurus में 2.64 लाख वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। यह लीज सौदा इस साल का सबसे बड़ा समझौता माना जा रहा है। यह अनुबंध टेबल स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ 5 साल के लिए साइन किया गया है, जिसके तहत कंपनी हर महीने लगभग 5.4 करोड़ रुपये किराया देगी। इस नई जगह पर माइक्रोसॉफ्ट अपनी टीमों और कामकाज का विस्तार करेगी। बता दें कि यह सब-लीज 1 जुलाई 2025 से शुरू हुई है।

कितना होगा माइक्रोसॉफ्ट का किराया?

लीज दस्तावेज के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट को इस स्पेस के लिए 67 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से लगभग 1.77 करोड़ रुपये मासिक आधार किराया देना होगा। इसके साथ ही इसमें 16.28 रुपये कॉमन एरिया मेंटेनेंस (CAM) चार्जेज, ऑपरेटिंग खर्चे, कैपिटल खर्चे और मैनेजमेंट फीस जोड़ने के बाद कुल मासिक खर्च लगभग 5.4 करोड़ रुपये होगा। एग्रीमेंट में 60 महीने की अवधि तय है और इसमें 4.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने 42.15 करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि भी जमा की है।

वहीं, इस डील को फाइनल करने के लिए टेक कंपनी ने 92.94 लाख रुपये का स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज भी अदा किया है। यह खर्चा पूरे ट्रांजैक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो लीगल और ऑफिशियल डॉक्यूमेंटेशन को वैध बनाने के लिए अनिवार्य होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें