Microsoft India R&D: टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (R&D) ने हैदराबाद के शहर के गाचीबौली स्थित Phoenix Centaurus में 2.64 लाख वर्ग फुट जगह किराए पर ली है। यह लीज सौदा इस साल का सबसे बड़ा समझौता माना जा रहा है। यह अनुबंध टेबल स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ 5 साल के लिए साइन किया गया है, जिसके तहत कंपनी हर महीने लगभग 5.4 करोड़ रुपये किराया देगी। इस नई जगह पर माइक्रोसॉफ्ट अपनी टीमों और कामकाज का विस्तार करेगी। बता दें कि यह सब-लीज 1 जुलाई 2025 से शुरू हुई है।
