New housing scheme news : न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ सकता है। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी 45 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जा सकती है। सूत्रों को हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने इस पर ड्राफ्ट नोट और गाइडलाइंस कैबिनेट को भेज दिया है। इस पर एक्सक्लूसिव जानकारी के साथ सीएनबीसी -आवाज़ के अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस स्कीम का दायरा बढ़ने से मिडिल क्लास को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी बढ़ाकर 50 लाख रुपए की जानी संभव है। यानी इस स्कीम में 50 लाख तक के घर पर ब्याज की छूट संभव है। स्कीम में अभी तक 45 लाख रुपए तक के घर पर छूट मिलती है।