Get App

इस नवरात्रि नोएडा में नए घर का सपना हो सकता है पूरा, एयरपोर्ट के पास लॉन्च होंगे 2000 रेसिडेंशियल प्लॉट

नई रेसिडेंशियल प्लॉट स्कीम के तहत ये प्लॉट छोटे साइट की कैटेगरी में होंगे। यह खास तौर पर मिड-इनकम ग्रुप बायर्स के लिए होगा। यमुना अथॉरिटी के CEO अरुण वीर सिंह ने कहा कि अथॉरिटी की पिछली रेसिडेंशियल प्लॉट स्कीम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि, कई लोग इसे नहीं खरीद पाए थे, इसलिए एक और स्कीम की योजना बनाई गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 10:07 PM
इस नवरात्रि नोएडा में नए घर का सपना हो सकता है पूरा, एयरपोर्ट के पास लॉन्च होंगे 2000 रेसिडेंशियल प्लॉट
अगर आप नोएडा में एयरपोर्ट के पास घर चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है।

अगर आप नोएडा में एयरपोर्ट के पास घर चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) आगामी त्यौहारी सीजन में रेसिडेंशियल प्लॉट की बिक्री के लिए एक और स्कीम शुरू करने की योजना बना रहा है। नवरात्रि के मौके पर नोएडा एयरपोर्ट के पास 2000 रेसिडेंशियल प्लॉट लॉन्च किए जाएंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। इसके पहले जुलाई 2024 में भी YEIDA ने इसी तरह की स्कीम लॉन्च की थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

छोटे साइट के होंगे ये प्लॉट

नई रेसिडेंशियल प्लॉट स्कीम के तहत ये प्लॉट छोटे साइट की कैटेगरी में होंगे। यह खास तौर पर मिड-इनकम ग्रुप बायर्स के लिए होगा। यमुना अथॉरिटी के CEO अरुण वीर सिंह ने कहा कि अथॉरिटी की पिछली रेसिडेंशियल प्लॉट स्कीम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि, कई लोग इसे नहीं खरीद पाए थे, इसलिए एक और स्कीम की योजना बनाई गई।

अधिकारी ने बताया कि नई रेसिडेंशियल प्लॉट स्कीम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित सेक्टर्स में लाई जाएगी। अथॉरिटी ने इस स्कीम को उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UPRERA) के साथ रजिस्टर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें