PM Awas Yojana: गरीबों के लिए 100 दिन में एक लाख घर बनाएगी सरकार, 2.67 लाख रुपये मिलेगी सब्सिडी

PM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 100 दिन में 1 लाख बनाने का लक्ष्य रखा है

अपडेटेड May 03, 2022 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
पीएम आवास योजना के तहत अधिकतम सब्सिडी 2.67 लाख रुपये मिलती है (फाइल तस्वीर)

PM Awas Yojana: केंद्र में मोदी सरकार ने देश के सभी नागरिकों को पक्के घर मुहैया कराने के मकसद से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की है। इसके तहत हर राज्य में गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत एक लाख नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि कि दूसरी बार सत्ता में आई बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 100 दिन के काम योजना में इसे शामिल किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख घर और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 8200 घर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में स्वीकृति के लिए पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

बता दें कि पीएम आवास योजना-ग्रामीण हाउसिंग फॉर ऑल मिशन के साथ शुरू की गई है। सरकार ने इसके लिए साल 2022 का लक्ष्य तय किया है। इस योजना का मकसद लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्का मकान मुहैया कराना है। इसमें बेघर परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है। कच्ची दीवार और कच्ची छत के घरों में रहने वाले लोगों को पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत सहायता मुहैया कराई जाती है। ऐसे लोग जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है। पीएम आवास योजना में पहली बार घर खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी घर खरीदने के लिए गए होम लोन में ब्याज पर मिलती है। यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक मिलती है। पीएम आवास योजना में सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।

Akshaya Tritiya: गूगल पे से खरीदें 24 कैरेट सोना, घर बैठे खरीद सकते हैं 1 ग्राम Gold


पीएम आवास योजना के बारे में

पीएम आवास योजना-शहरी में लोगों को घर या फ्लैट खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ गरीब और कम आय वाले लोगों को मिलता है। शहरी इलाकों में गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों को भी शामिल किया गया है। इस योजना में पहले लोन की राशि 3 से 6 लाख रुपये निर्धारित थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 18 लाख रुपये कर दिया गया है ।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2022 4:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।