Akshaya Tritiya: गूगल पे से खरीदें 24 कैरेट सोना, घर बैठे खरीद सकते हैं 1 ग्राम Gold

Akshaya Tritiya: गोल्ड लॉकर में आपकी गोल्ड की खरीदारी का पूरा रिकॉर्ड होगा

अपडेटेड May 03, 2022 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
डिजिटल सोना निवेश का सबसे नया तरीका है।

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सोना खरीदना धन और सौभाग्य लाने वाला माना जाता है। ज्यादातर लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के लिए ज्वैलर के पास जाते हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप गोल्ड ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि डिजिटल सोना (Digital Gold) क्या है और गूगल पे पर ऑनलाइन सोना कैसे खरीद सकते हैं।

क्या है डिजिटल सोना?

डिजिटल सोना निवेश का सबसे नया तरीका है जिसमें आप 24 कैरेट 999.9 शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदने के बाद ये आपके नियंत्रण में एक सुरक्षित तिजोरी में जमा कर दिया जाता है। आप सोने के सिक्के या बार भी खरीद सकते हैं।


यहां से भी खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड

निवेशक गूगलपे, पेटीएम और फोनपे जैसे डिजिटल गोल्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के अलावा पेटीएम मनी, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य ब्रोकरेज व्यवसायों से भी कम क्वांटिटी में सोना खरीद सकते हैं।

होता है सुरक्षित

निवेशक Gpay और Phonepe से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम मनी, HDFC सिक्योरिटिज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य से खरीद सकते हैं। गूगल पे की वेबसाइट के मुताबिक जब आप गूगल पे से सोना खरीदते या बेचते हैं तो आपको MMTC-PAMP की तरफ से 99.99 फीसदी 24 कैरेट गोल्ड मिलता है।

ऐसे संभाला जाता है आपका सोना

आपका सोना एक Gold Accumulation Plan (GAP) में रखा जाता है जिसे एमएमटीसी-पीएएमपी (MMTC-PAMP) मैनेज करता है। वह आपके सोने को अपनी कस्टडी में फिजिकल फॉर्म में अपने पास रखता है। MMTC-PAMP बताता है कि आपका सोना सुरक्षित है और इसकी पूरी गारंटी है।

गोल्ड लॉकर

गोल्ड लॉकर में आपकी गोल्ड की खरीदारी का पूरा रिकॉर्ड होगा। आप अपने लॉकर से सभी ट्रांजेक्शन देख सकते हैं। सोना खरीद सकते हैं और एमएमटीसी-पीएएमपी को वापस सोना बेच भी सकते हैं।

गूगल पे से सोना कैसे खरीदें

Google Pay पर सोना खरीदने के लिए, इन सटेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: Google पे खोलें

स्टेप 2: सर्च बार में गोल्ड लॉकर लिखें।

स्टेप 3: गोल्ड लॉकर पर क्लिक करें और खरीदें (Buy) पर क्लिक करें।

यहां सोने का मौजूदा मार्केट प्राइस टैक्स समेत दिखाई देता है। खरीदारी शुरू करने के बाद यह कीमत 5 मिनट के लिए लॉक रहती है, क्योंकि खरीदारी की कीमत पूरे दिन में बदल सकती है। आपके शहर के हिसाब से भी रेट अलग हो सकते हैं।

स्टेप 4: जितना सोना आप खरीदना चाहते हैं, उसे भारतीय रुपये में लिखें और चेकमार्क चुनें।

स्टेप 5: अपने पेमेंट गेटवे को चुनें और पेमेंट कर दें।

आप कुल कितना सोना खरीद सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। 50,000 रुपये की रोजाना की लिमिट है यानी एक दिन में 50 हजार रुपये का सोना खरीद सकते हैं। आप न्यूनतम एक ग्राम सोना ले सकते हैं।

गूगल पे के जरिए ऐसे बेच सकते हैं सोना

स्टेप 1: Google पे खोलें और नया टैप करें

स्टेप 2: सर्च बार में गोल्ड लॉकर लिखें और ऑप्शन को क्लिक करें।

स्टेप 3: सेल ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको करेंट मार्केट प्राइस दिखाई देगा। चेक बॉक्स पर क्लिक करें और कंफर्म कर दें। पैसा आपके अकाउंट में कुछ मिनटों में आ जाएगा।

LIC IPO में म्यूचुअल फंडों की किस स्कीम ने कितना किया निवेश?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2022 2:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।