Credit Cards

Jaiprakash Associates के खिलाफ NCLT में SBI की याचिका से घर खरीदारों की मुश्किलें बढ़ेंगी

JAL को कई बैंकों ने कर्ज दिया है। इनमें SBI के अलावा ICICI Bank, Axis Bank, IDBI Bank, Canara Bank और Bank of Baroda शामिल हैं। कुल 32 बैंकों ने JAL को लोन दिए हैं। यह अमाउंट करीब 27,000 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
JAL से करीब 5,000 ग्राहकों ने घर खरीदे हैं।

SBI ने Jaiprakash Associates के खिलाफ NCLT में याचिका दाखिल की है। कंपनी के 6,893 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में नाकाम रहने पर SBI ने यह कदम उठाया है। लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि SBI के इस कदम से घर खरीदारों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स Jaypee Group की कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इस कंपनी से घर खरीदने वाले हजारों ग्राहक 10 साल से ज्यादा समय से अपना घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

SBI ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की इलाहाबाद बेंच में 19 सितंबर को याचिका दाखिल की है। बैंक ने कोर्ट में भुवन मदन को अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) 28 फरवरी को बैंकों को 2,897 करोड़ रुपये का पेमेंट करने में नाकाम रही। इसमें 1,544 करोड़ रुपये इंटरेस्ट अमाउंट था और 1,353 करोड़ रुपये लोन अमाउंट था।


यह भी पढ़ें : Vedanta के अनिल अग्रवाल ने कहा, इंडिया को 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने में युवाओं का बड़ा योगदान

इस बारे में जेएएल के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया, "हम लोन चुकाने के लिए लगातार अपने एसेट्स बेच रहे हैं। RERA की निगरानी में ग्राहकों के लिए घर बनाने का काम चल रहा है। जेएएल लोन चुकाने के मकसद से लगातार काम कर रही है। लोन को घटाने के लिए समय समय पर कदम उठाए गए हैं। हम बैंकों की चिंताएं दूर करने की कोशिश करते रहेंगे।"

JAL कई प्रोजेक्ट्स डेवलप कर रही हैं। इनमें Jaypee Greens, Jaypee Whishtown और Japyee Greens Sports City शामिल हैं। Jaypee Greens Sports City में ही F1 Track बनाया गया है। ये सभी प्रोजेक्ट्स NCR में हैं। Jaypee Group के बिजनेस में सीमेंट प्लांट्स, होटल्स और गोल्फ कोर्स शामिल हैं।

JAL को कई बैंकों ने कर्ज दिया है। इनमें ICICI Bank, Axis Bank, IDBI Bank, Canara Bank और Bank of Baroda शामिल हैं। कुल 32 बैंकों ने JAL को लोन दिए हैं। यह अमाउंट करीब 27,000 करोड़ रुपये है।

Jaypee Group की कंपनी Jaypee Infratech (JIL) के खिलाफ पहले से इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स चल रही है। 9 अगस्त, 2017 को कंपनी के लिए इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्लान बना था। इस वजह से करीब 20,000 ग्राहक फंसे हुए हैं।

JAL से करीब 5,000 ग्राहकों ने घर खरीदे हैं। उधर, JIL से घर खरीदने वाले ग्राहक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि अगर JAL के खिलाफ इनसॉल्वेंसी याचिका मंजूर हो जाती है तो उनके प्रोजेक्ट पर काम जारी रहेगा या रुक जाएगा।

JIL से घर खरीदने वाली जयश्री स्वामीनाथन ने कहा, "अगर JAL NCLT में जाती है तो हमें नहीं लगता कि JAL के लिए नियुक्त IRP कंस्ट्रक्शन जारी रखने की इजाजत देगा। JIL ओनर है, लेकिन कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट और मेंटेनेंस JIL के तहत आता है।" जयश्री ने साल 2010 में नोएडा के JIL के प्रोजेक्ट Kensington Park Heights में 2000 वर्ग फीट का एक फ्लैट बुक किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।