टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन. चद्रशेखरन (N Chandrasekaran) और उनके परिवार ने पॉश पेडर रोडमें 98 करोड़ रुपये में एक डुप्लेक्स खरीदा है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, चंद्रशेखरन और उनका परिवार पिछले 5 साल से इस घर में किराए से रह रहे थे। यह डुप्लेक्स 33 साउथ नाम के लग्जरी टॉवर में है। जो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया के पड़ोस में है। इस डुप्लेक्स को जीवेश डेवलपर्स ने बनाया था।