Get App

नोएडा में विला खरीदने पर फ्री में लैंबॉर्गिनी दे रही यह रियल्टी कंपनी, जानें डिटेल

जेपी ग्रीन्स ने नोएडा में अपने महंगे विला के खरीदारों को फ्री में लैंबॉर्गिनी कार देने का ऑफर पेश किया है। यह लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट जेपी ग्रुप का हिस्सा है और इसके तहत ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे विला की कीमत 26 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है। जेपी ग्रुप ने अमीर लोगों को आकर्षित करने के लिए इस विला की खरीद पर मुफ्त में लैंबॉर्गिनी देने की भी पेशकश की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 5:03 PM
नोएडा में विला खरीदने पर फ्री में लैंबॉर्गिनी दे रही यह रियल्टी कंपनी, जानें डिटेल
विला प्रोजेक्ट में 26 करोड़ रुपये में आशियाना दिया जा रहा है और हर विला के साथ 1 लैंबॉर्गिनी मुफ्त में दी जा रही है।

जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens) ने नोएडा में अपने महंगे विला के खरीदारों को फ्री में लैंबॉर्गिनी कार देने का ऑफर पेश किया है। यह लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट जेपी ग्रुप का हिस्सा है और इसके तहत ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे विला की कीमत 26 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है। जेपी ग्रुप ने अमीर लोगों को आकर्षित करने के लिए इस विला की खरीद पर मुफ्त में लैंबॉर्गिनी देने की भी पेशकश की है।

जेपी ग्रीन के प्रमोशन से जुड़ी जानकारी

लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट का यह ऑफर उस वक्त सुर्खियों में आया, जब रियल्टी बिजनेस से जुड़े शख्स गौरव गुप्ता ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया। गुप्ता के पोस्ट में जेपी ग्रीन्स के एक्सक्लूसिव कैंपेन को दिखाया गया है, जहां इन प्रीमियम विला के खरीदारों को 'लैंबॉर्गिनी उरुस' देने की बात है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नोएडा के नए विला प्रोजेक्ट में 26 करोड़ रुपये में आशियाना दिया जा रहा है और हर विला के साथ 1 लैंबॉर्गिनी मुफ्त में दी जा रही है।'

इस प्रोजेक्ट में सिर्फ विला की कीमत 26 करोड़ रुपये है। हालांकि, इसके साथ खरीदारों को चुनिंदा सुविधाओं के साथ अतिरिक्त चार्ज देना होगा। गुप्ता के मुताबिक, कार पार्किंग के लिए 30 लाख रुपये देने होंगे, जबकि पावर बैकअप और गोल्ड कोर्स वाले लोकेशंस पर क्रमशः 7.5 लाख रुपये और 50 रुपये देने होंगे। क्लब मेंबरशिप के लिए भी अतिरिक्त 7.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें