जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens) ने नोएडा में अपने महंगे विला के खरीदारों को फ्री में लैंबॉर्गिनी कार देने का ऑफर पेश किया है। यह लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट जेपी ग्रुप का हिस्सा है और इसके तहत ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे विला की कीमत 26 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है। जेपी ग्रुप ने अमीर लोगों को आकर्षित करने के लिए इस विला की खरीद पर मुफ्त में लैंबॉर्गिनी देने की भी पेशकश की है।
