अरबपति उद्योगपति और वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) की पत्नी किरण अनिल अग्रवाल (Kiran Anil Aggarwal) ने मुंबई में 45 करोड़ रुपये में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाले पोर्टल Zapkey.com मिले को डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है।
किरण अग्रवाल ने यह प्रॉपर्टी या फ्लैट राहुल रामा नारंग से खरीदा है, जो नारंग ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर हैं। जानकारी के मुताबिक यह फ्लैट मुंबई के वर्ली में एनी बेसेंट रोड पर स्थित रहेजा लीजेंड में है। किरण अग्रवाल ने 36वें फ्लोर पर यह फ्लैट खरीदा है। यह अपार्टमेंट 3083.38 स्क्वायर फीट में है और इसके साथ कार पार्किंग के 5 स्लॉट मिले हैं।
रहेजा लीजेंड एक प्रीमियम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स हैं। इसे रियल एस्टेट कंपनी रहेजा यूनिवर्सल ने विकसित किया है और इसमें कुल 47 फ्लोर्स हैं। ब्रोकर्स ने बताया कि यह कॉम्प्लेक्स 2011 में बनकर पूरा हुआ था।
इस फ्लैट को खरीदने के खरीदने के लिए किरण अग्रवाल ने 2.25 रुपये स्टांप ड्यूटी के रुप में चुकाई और इसका अपार्टमेंट डीड 1 जुलाई 2022 को रजिस्टर हुआ था। खबर लिखे जाने तक अनिल अग्रवाल और राहुल नारंग को भेजे ईमेल्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी खरीदने का ट्रेंड जारी
इस खरीदारी से पता चलता है कि उद्योपतियों, कॉरपोरेट लीडर्स और स्टार्टअप कंपनियों के मालिक मुंबई में लग्जरी रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी खरीदना पसंद कर रहा है। इस वित्त वर्ष से प्रॉपर्टी की खरीद पर 1 फीसदी मेट्रो सेस लागू होने के बाद भी यह ट्रेंड लागू है।
मुंबई में रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी की कीमत कोरोना-पूर्व स्तर से भी ऊपर जाती दिख रही है। मोटे तौर पर ऐसा इसलिए है क्योंकि रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी की मांग, उनकी सप्लाई की तुलना में अधिक देखी जा रही है।