Credit Cards

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की पत्नी किरण ने मुंबई में खरीदा ₹45 करोड़ का फ्लैट, जानिए डिटेल

अरबपति उद्योगपति और वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) की पत्नी किरण अनिल अग्रवाल (Kiran Anil Aggarwal) ने मुंबई में 45 करोड़ रुपये में एक प्रॉपर्टी खरीदी है

अपडेटेड Jul 15, 2022 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
किरण अग्रवाल ने मुंबई के वर्ली में फ्लैट खरीदा है जो 3083.38 स्क्वायर फीट में है (File Photo)

अरबपति उद्योगपति और वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) की पत्नी किरण अनिल अग्रवाल (Kiran Anil Aggarwal) ने मुंबई में 45 करोड़ रुपये में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाले पोर्टल Zapkey.com मिले को डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है।

किरण अग्रवाल ने यह प्रॉपर्टी या फ्लैट राहुल रामा नारंग से खरीदा है, जो नारंग ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर हैं। जानकारी के मुताबिक यह फ्लैट मुंबई के वर्ली में एनी बेसेंट रोड पर स्थित रहेजा लीजेंड में है। किरण अग्रवाल ने 36वें फ्लोर पर यह फ्लैट खरीदा है। यह अपार्टमेंट 3083.38 स्क्वायर फीट में है और इसके साथ कार पार्किंग के 5 स्लॉट मिले हैं।

रहेजा लीजेंड एक प्रीमियम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स हैं। इसे रियल एस्टेट कंपनी रहेजा यूनिवर्सल ने विकसित किया है और इसमें कुल 47 फ्लोर्स हैं। ब्रोकर्स ने बताया कि यह कॉम्प्लेक्स 2011 में बनकर पूरा हुआ था।


यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala ने जून तिमाही में घटाया इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी, क्या आपने भी किया है इसमें निवेश?

इस फ्लैट को खरीदने के खरीदने के लिए किरण अग्रवाल ने 2.25 रुपये स्टांप ड्यूटी के रुप में चुकाई और इसका अपार्टमेंट डीड 1 जुलाई 2022 को रजिस्टर हुआ था। खबर लिखे जाने तक अनिल अग्रवाल और राहुल नारंग को भेजे ईमेल्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी खरीदने का ट्रेंड जारी

इस खरीदारी से पता चलता है कि उद्योपतियों, कॉरपोरेट लीडर्स और स्टार्टअप कंपनियों के मालिक मुंबई में लग्जरी रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी खरीदना पसंद कर रहा है। इस वित्त वर्ष से प्रॉपर्टी की खरीद पर 1 फीसदी मेट्रो सेस लागू होने के बाद भी यह ट्रेंड लागू है।

मुंबई में रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी की कीमत कोरोना-पूर्व स्तर से भी ऊपर जाती दिख रही है। मोटे तौर पर ऐसा इसलिए है क्योंकि रेडी-टू-मूव इन प्रॉपर्टी की मांग, उनकी सप्लाई की तुलना में अधिक देखी जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।