Property Market: क्या आप भी नोएडा या ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं? अगर हां, तो सस्ते में घर खरीदने का अच्छा मौका है। आप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की लॉन्च की गई नई हाउसिंग स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये घर आपके बजट में भी आसानी से समा जाएंगे। अगर आप भी नवरात्रि में अपना घर बुक करना चाहते हैं तो आप अपने लिए बुकिंग करा सकते हैं। YEIDA की यह योजना जेवर एयरपोर्ट के नजदीक सस्ते और बेहतरीन फ्लैट्स ऑफर कर रही है, ये जगह शानदार लोकेशन पर है। योजना के तहत 1239 फ्लैट्स सेल के लिए मिल रहे हैं।